Giorgia Meloni Daughter Controversy: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बेटी के बाद अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की नाबालिग बेटी चर्चा में आ गई हैं। एक प्रोफेसर ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे देशभर में गुस्सा फैल गया।
Giorgia Meloni Daughter Controversy: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बेटी के बाद अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की नाबालिग बेटी चर्चा का केंद्र बन गई है। दरअसल, इटली के एक प्रोफेसर ने प्रधानमंत्री मेलोनी की बेटी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके बाद पूरे देश में गुस्सा फैल गया और प्रोफेसर की जमकर आलोचना होने लगी। मामला तूल पकड़ते ही सरकार भी हरकत में आ गई।
क्यों चर्चा में है जॉर्जिया मेलोनी की बेटी?
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टिप्पणी नेपल्स के एक हाई स्कूल में पढ़ाने वाले प्रोफेसर स्टेफानो अडेओ ने की थी। वे जर्मन भाषा के शिक्षक हैं। किसी घटना को लेकर वे इतने नाराज हो गए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर मेलोनी की नाबालिग बेटी को लेकर गलत और अशोभनीय बात लिख दी। बवाल बढ़ने के बाद प्रोफेसर ने माफी मांगी है, लेकिन सरकार अब उन्हें हटाने की तैयारी कर रही है।
प्रोफेसर ने क्या कहा?
रिपोर्ट के अनुसार, प्रोफेसर ने कहा कि मेलोनी तभी दूसरों का दुख समझ पाएंगी जब उनकी खुद की बेटी के साथ कोई बड़ा हादसा हो जाए। यह बयान सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर प्रोफेसर की कड़ी आलोचना होने लगी। कई लोगों ने उनके बयान को अमानवीय और बेहद गैरजिम्मेदार बताया है।
बवाल मचने के बाद प्रोफेसर स्टेफानो अडेओ ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने इतनी आपत्तिजनक बात क्यों लिखी। अडेओ ने सफाई दी कि वे किसी भी तरह की हिंसा के समर्थक नहीं हैं और खुद को अहिंसक व्यक्ति बताते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पोस्ट लिखने में उन्होंने एआई की मदद ली थी, जिससे गलती हो गई।
यह भी पढ़ें: कौन हैं चीनी राष्ट्रपति की बेटी शी मिंगजे, क्यों की फर्जी नाम से अमेरिका में पढ़ाई?
सिंगल मदर हैं जॉर्जिया मेलोनी
जॉर्जिया मेलोनी एक सिंगल मदर हैं। उन्होंने 2015 में एंड्रिया जियाम्ब्रुनो से शादी की थी और 2016 में एक बेटी हुई। 2023 में दोनों का तलाक हो गया। अब मेलोनी अपनी बेटी के साथ रहती हैं और इटली की प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं।