सार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बहरीन सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से  सम्मानित करेगा। यह जानकारी इमरान के सहयोगी जुल्फिकर बुखारी ने दी।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बहरीन सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से  सम्मानित करेगा। यह जानकारी इमरान के सहयोगी जुल्फिकर बुखारी ने दी। इससे पहले अगस्त में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहरीन ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' से सम्मानित किया था। 

इमरान खान अगले सप्ताह बहरीन के आधिकारिक दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान उन्हें 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' से सम्मानित किया जाएगा।  

नेशनल डे पर चीफ गेस्ट बन कर जा रहे हैं इमरान
इमरान खान बहरीन के लिए 15 दिसंबर को रवाना होंगे। वे बहरीन के नेशनल डे पर चीफ गेस्ट बनेंगे। इस दौरान वे प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा और किंग हमाद बिन ईसा अल खलीफा से मुलाकात करेंगे। 

मोदी को मिला था सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को बहरीन के किंग हमाद बिन ईसा अल खलीफा ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' से सम्मानित किया। बहरीन से पीएम मोदी को उस वक्त ये पुरस्कार मिला था, जब पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ दुनियाभर में झूठ फैला रहा था।