सार
US immigration Policy: अमेरिका में नए इमिग्रेशन कानून लागू होने के बाद अवैध प्रवासियों की खोज तेज हो गई है। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग के अधिकारी लगातार ऐसे जगहों की जांच कर रहे हैं जहां अवैध प्रवासियों के होने का शक है। अवैध ढंग से रह रहे भारतीयों को ढूंढ़ने के लिए गुरुद्वारों की जांच तेज कर दी गई है। न्यूयार्क और न्यू जर्सी में स्थित गुरुद्वारों की जांच कर वहां के जिम्मेदारों को इसके लिए आगाह किया गया है। हालांकि, गुरुद्वारा की जांच की सिख संगठनों ने आलोचना की है। सिख संगठनों ने कहा कि वह अपने पूजास्थल की पवित्रता के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।
सिख संगठनों ने गुरुद्वारा में जांच किए जाने का किया विरोध
अवैध प्रवासियों की जांच के लिए गुरुद्वारा में जांच करने पहुंच रहे अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ सिख संगठनों ने आवाज उठायी है। अमेरिकी सिख संगठनों ने साफ तौर पर इसके खिलाफ चेताते हुए कहा कि वे लोग ऐसी कार्रवाइयों को अपने धार्मिक संस्थानों की पवित्रता से समझौता मानते हैं।
- Google क्रोम यूजर्स सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट, जानें क्यों हैकर्स की नज़र
- IIT Guwahati ने डेवलप किया नैनोमैटेरियल, शरीर में खतरनाक मर्करी का लगेगा पता
सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (SALDEF) ने नए प्रवासी कानून पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। जिसके लागू होने के बाद डीएचएस एजेंटों ने गुरुद्वारों की जांच शुरू कर दी। SALDEF की कार्यकारी निदेशक किरण कौर गिल ने कहा कि हम गृह सुरक्षा विभाग द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों के लिए सुरक्षा को समाप्त करने और फिर गुरुद्वारों जैसे पूजा स्थलों को निशाना बनाने के फैसले से बहुत चिंतित हैं। इन स्थानों को निशाना बनाना हमारे विश्वास की पवित्रता को खतरे में डालता है और देश भर के अप्रवासी समुदायों को एक भयावह संदेश भेजता है।
हालांकि, अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होम सिक्योरिटी के अधिकारियों का कहना है कि देश में बढ़ती आपराधिक वारदातों को रोकने हत्यारों और रेपिस्टों को पकड़ने के लिए हम कहीं भी कार्रवाई करने के लिए कानून से शक्ति हासिल किए हैं। ऐसे उन हर लोगों पर कार्रवाई होगी जो हमारे देश में अवैध ढंग से प्रवेश किए हैं।
यह भी पढ़ें:
Kailash Mansarovar Yatra: फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, जानें कब