सार
सूडान के ओमडुरमैन शहर के एक बाजार में हुए भीषण हमले में 56 लोगों की जान चली गई और 158 से ज्यादा घायल हो गए।
सूडान में सेना के खिलाफ लड़ रहे अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) ने शनिवार को ओमडुरमैन शहर के एक व्यस्त सब्जी बाजार में भीषण हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 56 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 158 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की गई निंदा
इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा हो रही है। सूडान के संस्कृति मंत्री और सरकारी प्रवक्ता खालिद अल-अलीसिर ने घटना को क्रूर और अमानवीय करार देते हुए कहा कि हताहतों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस हमले से निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। खालिद अल-अलीसिर ने RSF के इस हमले को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन बताया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की।
यह भी पढ़ें: Railway Budget 2025: 250 km/h की रफ्तार से 7 नए रूट पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
दो सालों से चल रहा संघर्ष
सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल (RSF) के बीच लगभग दो साल से संघर्ष जारी है जिसने पूरे देश को प्रभावित किया है। यह संघर्ष अप्रैल 2023 में तब शुरू हुआ जब सेना और RSF के नेताओं के बीच सत्ता के लिए संघर्ष तेज हो गया। अब तक इस हिंसा में 28,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि लाखों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं।
सूडान के डॉक्टर सिंडिकेट ने हाल ही में RSF के हमले की कड़ी निंदा की। उनका कहना था कि एक गोला अल-नव अस्पताल के पास गिरा, जिसके कारण कई लोग घायल हो गए। अस्पताल में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे घायल हैं, लेकिन वहां इलाज के लिए डॉक्टरों और नर्सों की कमी हो गई है, जिससे उपचार में गंभीर परेशानी आ रही है।