Canada traveler Courtney Allen: कनाडा की 26 साल की कर्टनी एलन ने बिना पैसे खर्च किए 16 देशों में 13,000 किलोमीटर की यात्रा की। उन्होंने सफर के लिए सिर्फ लिफ्ट का सहारा लिया।
Canada traveler Courtney Allen: कनाडा की रहने वाली 26 साल की कर्टनी एलन इन दिनों चर्चा में हैं। वजह है उनका अनोखा सफर जिसे उन्होंने लगभग फ्री में किया। एलन ने अब तक 16 देशों में 13,000 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की है। खास बात ये है कि उन्होंने इसके लिए एक भी पैसा ट्रांसपोर्ट पर खर्च नहीं किया। एलन ने ये सफर हिचहाइकिंग यानी लिफ्ट लेकर किया।
आयरलैंड से की थी यात्रा की शुरुआत
एलन ने अपनी यात्रा की शुरुआत आयरलैंड से की और फिर यूरोप होते हुए अफ्रीका तक पहुंचीं। उन्होंने बताया कि जब वो यूनाइटेड किंगडम में थीं, तब उन्हें ऐसा लगा कि वहां पर रुकना थोड़ा महंगा लगा।। तभी उन्होंने हिचहाइकिंग करने का फैसला लिया। धीरे-धीरे यह उनकी आदत बन गई और अब उन्हें इसी तरह घूमना अच्छा लगता है।
400 से ज्यादा बार ले चुकी हैं लिफ्ट
एलन ने बताया कि अब तक उन्होंने 400 से ज्यादा बार लिफ्ट ली है। उन्होंने लिफ्ट लेकर कई अलग-अलग गाड़ियों में सफर किया है। आप जानकर शॉक्ड रह जाएंगे कि अफ्रीका की पूरी यात्रा उन्होंने सिर्फ 1800 रुपये में पूरी की। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह सिर्फ पैसे बचाने का तरीका नहीं है बल्कि नए लोगों से मिलने और अलग-अलग संस्कृतियों को समझने का मौका भी है।
यह भी पढ़ें: दो दिन की यात्रा पर त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे पीएम मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर से हुए सम्मानित, किया गया भव्य स्वागत
आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है एलन
सफर के दौरान एलन ने कई तरह के अनुभवों का सामना किया। कभी उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा तो कभी अनजान लोगों पर भरोसा करना पड़ा। लेकिन वो कहती हैं कि यह सब कुछ उन्हें मजबूत बनाता है। एलन की यह कहानी आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखते है।