Hindi

क्यों खास है मस्क का स्पेसक्राफ्ट, सुनीता विलियम्स को ला रहा वापस

Hindi

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने 49 मिशन किया है पूरा

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने अब तक 49 मिशन पूरे किए हैं। यह 44 बार ISS पर गया है। इसने 29 बार दूसरी बार उड़ान भरी है।

Image credits: @SpaceX
Hindi

7 अंतरिक्षयात्रियों को ले जा सकता है ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अधिकतम 7 अंतरिक्षयात्रियों को ले जा सकता है। यह वर्तमान में उड़ान भरने वाला एकमात्र अंतरिक्ष यान है जो पृथ्वी पर महत्वपूर्ण मात्रा में कार्गो वापस ला सकता है।

Image credits: X-@SpaceX
Hindi

निजी अंतरिक्ष यान है ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट इंसान को अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाने वाला पहला निजी अंतरिक्ष यान है। इसकी ऊंचाई 8.1 मिटर और गोलाई 4 मिटर है।

Image credits: X-@SpaceX
Hindi

लॉन्च के समय 6000kg होता है ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का वजन

लॉन्च किए जाते समय ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का वजन 6 हजार किलो होता है। लौटते समय इसका वजन 3 हजार किलो तक हो सकता है।

Image credits: X-@SpaceX
Hindi

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में लगे हैं 16 ड्रेको थ्रस्टर्स

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में 16 ड्रेको थ्रस्टर्स लगे हैं। इनका इस्तेमाल अंतरिक्ष यान को दिशा देने के लिए किया जाता है। प्रत्येक ड्रेको थ्रस्टर से 90 पाउंड का फोर्स पैदा होता है।

Image credits: SpaceX
Hindi

पैराशूट की मदद से धरती पर लौटता है ड्रैगन अंतरिक्ष यान

ड्रैगन अंतरिक्ष यान में दो ड्रोग पैराशूट लगे हैं। ये धरती पर लौटते समय अंतरिक्ष यान को स्थिर रखते हैं। इसके साथ ही इसमें चार मुख्य पैराशूट लगे हैं। 

Image credits: X-@SpaceX
Hindi

ड्रैगन अंतरिक्ष यान के ट्रंक में रखकर ले जाते हैं सामान

ड्रैगन के ट्रंक में बिना दबाव वाला कार्गो ले जाया जाता है। यह ऊंचाई प्राप्त करने के दौरान अंतरिक्ष यान को सहारा भी देती है। ट्रंक का आधा हिस्सा सौर पैनलों से ढका हुआ है।

Image credits: SpaceX
Hindi

ट्रंक के सोलर पैनल से मिलती है बिजली

ट्रंक पर लगे सोलर पैनल से उड़ान के दौरान और स्टेशन पर रहते समय ड्रैगन को बिजली मिलती है। पृथ्वी के वायुमंडल में वापस प्रवेश करने से कुछ समय पहले तक ट्रंक ड्रैगन से जुड़ी रहती है।

Image credits: X-@SpaceX
Hindi

प्रेशराइज्ड सेक्शन में रहते हैं इंसान

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के प्रेशराइज्ड सेक्शन में इंसानों के साथ ही पर्यावरण के प्रति संवेदनशील कार्गो को ले जाया जाता है।

Image credits: SpaceX
Hindi

2020 में ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने पहली बार भरी थी उड़ान

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने 2020 में पहली उड़ान भरी थी। इसने 2011 के बाद पहली बार अमेरिकी यान से नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को ISS ले जाने और वापस लाने की क्षमता वापस लौटाई।

Image credits: SpaceX

शादी के बाद संबंध रखने में सबसे आगे हैं इस देश के लोग, जानें टॉप-10

सुनीता विलियम्स की फैमिली में कौन-कौन? जानिए क्या करते हैं हसबैंड

बलूचिस्तान टूटा तो आधा रह जाएगा पाकिस्तान, बलोचों के पास कितनी जमीन?

हर तरफ कुट रहा पाकिस्तान, बलोच अटैक के बाद अब चीन का बड़ा एक्शन