Hindi

CM योगी की जिंदगी के वो 10 रहस्य, जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे!

Hindi

योगी आदित्यनाथ के 10 अनसुने किस्से!

Yogi Adityanath Birthday: एक संत, एक सांसद और अब बुलडोजर बाबा! गणित का छात्र कैसे बना हिंदुत्व की सबसे बड़ी राजनीतिक आवाज? जानिए योगी आदित्यनाथ के 10 अनसुने किस्से!

Image credits: X
Hindi

1. अजय मोहन से योगी आदित्यनाथ तक

योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में अजय मोहन सिंह बिष्ट के रूप में हुआ था। उनका बचपन एक सामान्य पहाड़ी परिवार में बीता।

Image credits: X
Hindi

2. गणित में स्नातक, पर जीवन में साधु

उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से गणित में स्नातक की डिग्री प्राप्त की, लेकिन बहुत जल्द सांसारिक जीवन त्यागकर अध्यात्म की ओर बढ़ चले।

Image credits: X
Hindi

3. 21 की उम्र में परिवार को कहा अलविदा

केवल 21 वर्ष की उम्र में वे महंत अवैद्यनाथ के शिष्य बन गए और गोरखनाथ मठ की दीक्षा लेकर सन्यास ले लिया। उन्होंने अपने सांसारिक नाम और रिश्ते छोड़ दिए।

Image credits: X
Hindi

4. गोरखनाथ मठ के महंत बने

2014 में अपने गुरु अवैद्यनाथ के निधन के बाद योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मठ के महंत बनाए गए। यह मठ पूर्वांचल की राजनीति में भी बड़ी भूमिका निभाता है।

Image credits: X
Hindi

5. सबसे युवा सांसद

1998 में महज 26 साल की उम्र में वे गोरखपुर से सांसद चुने गए। वे उस समय देश के सबसे युवा सांसदों में से एक थे और इसके बाद लगातार पांच बार जीत दर्ज की।

Image credits: X
Hindi

6. हिंदू युवा वाहिनी की स्थापना

2002 में उन्होंने हिंदू राष्ट्रवादी संगठन "हिंदू युवा वाहिनी" की स्थापना की, जो युवा हिंदुओं में राष्ट्रवादी सोच विकसित करने का कार्य करता है।

Image credits: X
Hindi

7. यूपी के पहले दो बार पूर्ण कार्यकाल वाले सीएम

मार्च 2017 में योगी यूपी के सीएम बने और 2022 में दोबारा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई। वे उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्हें दो पूर्ण कार्यकाल मिले।

Image credits: X
Hindi

8. 'बुलडोजर बाबा' की छवि

अवैध संपत्तियों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की वजह से उन्हें “बुलडोजर बाबा” कहा जाने लगा। यह नाम अब उनकी पहचान का हिस्सा बन चुका है।

Image credits: X
Hindi

9. विवादास्पद लेकिन निर्णायक फैसले

योगी सरकार ने कई सख्त कदम उठाए जैसे – एंटी रोमियो स्क्वॉड, गोकशी और तंबाकू पर प्रतिबंध। इन निर्णयों ने उन्हें हिंदूवादी नेता के रूप में स्थापित किया।

Image credits: X
Hindi

10. लेखक और योग प्रचारक

वे 'हठयोग: स्वरूप एवं साधना' और 'यौगिक षट्कर्म' जैसी पुस्तकों के लेखक भी हैं। इससे स्पष्ट होता है कि योग और सनातन परंपरा के प्रति उनका समर्पण गहरा है।

Image credits: X

कानपुर वालों की बड़ी टेंशन खत्म, देश का सबसे लंबा एलीवेटेड ट्रैक यहीं बनेगा

गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे जुड़ेंगे, सफर होगा बेहद आसान

नोएडा-गाजियाबाद का ट्रैफिक खत्म, नई रोड प्लान से करोड़ों लोगों को होगा फायदा

कौन हैं सांसद प्रिया, क्रिकेटर की बन रहीं दुल्हन, पहली मुलाकात दिलचस्प