Hindi

वाराणसी से बलिया सड़क चौड़ीकरण: अब जाम से मिलेगी राहत!

Hindi

जाम से मिलेगी राहत

सालों से जाम से परेशान वाराणसी-बलिया मार्ग पर अब राहत मिलने वाली है, 400 करोड़ की लागत से 4 लेन सड़क बनाई जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

क्यों थी ज़रूरत?

इस मार्ग पर भारी ट्रैफिक और तंग सड़क के कारण अक्सर जाम लगता था, अब चौड़ीकरण से ट्रैफिक समस्या काफी हद तक खत्म होगी।

Image credits: social media
Hindi

ये होगा नया रूट

लंका, विशेश्वरगंज, रौजा, जंगीपुर होते हुए महाराजगंज बाजार तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

कितनी होगी लागत

400 करोड़ रुपये की लागत से 17 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। सरकारी जमीन का उपयोग कर मुआवजा देने की जरूरत नहीं होगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

काम किसे सौंपा गया?

पहले यह सड़क NHAI के अंतर्गत थी, अब इसे पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर दिया गया है ताकि राज्य स्तर पर निर्माण तेज़ हो।

Image credits: Meta AI
Hindi

सरकारी ज़मीन का उपयोग

PWD ने सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन की नापी पूरी कर ली है। अतिक्रमण हटाकर चौड़ीकरण का रास्ता साफ किया जाएगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

बिना मुआवज़ा मिलेगा रास्ता

सरकारी जमीन का उपयोग कर सड़क चौड़ी की जाएगी, जिससे निजी ज़मीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ेगी और कार्य जल्दी होगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

योजना कब तक तैयार?

30 जून 2025 तक विस्तृत योजना शासन को भेजी जाएगी। समय पर मंजूरी के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

अफसरों ने क्या कहा?

प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया – कार्ययोजना बन चुकी है, शासन को जल्द प्रस्ताव सौंपा जाएगा।

Image credits: Meta AI

UP Weather Alert: अगले 48 घंटे में पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी!

International Yoga Day: CM योगी ने कैसे किया योग? देखें योग दिवस की खास तस्वीरें

Gorakhpur Link Expressway: ग़ज़ब है ये UP का नया एक्सप्रेसवे

कार, बस, ट्रक… सभी के लिए गंगा एक्सप्रेसवे पर टोल फिक्स? कितना खर्च?