Hindi

वाराणसी से बलिया तक बनेगा 17 मीटर चौड़ा फोरलेन रोड

Hindi

बलिया रोड पर ट्रैफिक जाम की टेंशन खत्म!

वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन सड़क प्रोजेक्ट से अब बलिया और बिहार जाने वालों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

Image credits: X
Hindi

ये इलाके होंगे सीधे फोरलेन से जुड़े

यह चौड़ी सड़क महराजगंज बाजार, लंका, विशेश्वरगंज, रौजा और जंगीपुर होते हुए गुजरेगी। रास्ते होंगे आसान।

Image credits: X
Hindi

400 करोड़ का प्रोजेक्ट, प्लान तैयार!

इस प्रोजेक्ट पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना की रिपोर्ट 30 जून तक सरकार को भेजी जाएगी।

Image credits: X
Hindi

शहर से सीधा रास्ता बलिया और बिहार को

अब तक इस रूट पर कोई सीधा बाईपास नहीं था। ये फोरलेन शहर के अंदर से बलिया और बिहार तक जाएगा।

Image credits: X
Hindi

NHAI से PWD को मिली जिम्मेदारी

सड़क पहले NHAI के अधीन थी लेकिन अब इसे PWD को हैंडओवर किया गया है। योजना को जमीन पर उतारने की तैयारी।

Image credits: X
Hindi

17 मीटर चौड़ी सड़क का पूरा नक्शा तैयार

सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 17 मीटर की जाएगी। इसके लिए सरकारी जमीन की नापी कर ली गई है और अतिक्रमण हटाया जाएगा।

Image credits: X
Hindi

सरकारी ज़मीन से बनेगा चौड़ीकरण आसान

दोनों ओर 110-110 फीट सरकारी जमीन मौजूद है, जिससे बिना मुआवज़ा दिए चौड़ीकरण आसान होगा।

Image credits: X
Hindi

बिजली के खंभे हटेंगे, लाइन होगी अंडरग्राउंड

सड़क किनारे लगे बिजली के खंभों को हटाया जाएगा और बिजली लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा।

Image credits: X
Hindi

अब ट्रैफिक फ्री सफर होगा आसान और तेज़

PWD और बिजली विभाग मिलकर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाएंगे। रोड बनने के बाद लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत।

Image credits: Meta AI

JEECUP Result 2025: क्या आज ही आ जाएगा रिजल्ट?

वाराणसी से बलिया तक 4 लेन रोड? अब बिना जाम के सफर!

UP Weather Alert: अगले 48 घंटे में पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी!

International Yoga Day: CM योगी ने कैसे किया योग? देखें योग दिवस की खास तस्वीरें