Hindi

कब शुरू होंगी प्रयागराज की पहली डबल डेकर बसें? जानिए रूट और प्लान

Hindi

जानिए कब से शुरू होगा संचालन ?

प्रयागराज में पहली बार दौड़ेंगी डबल डेकर ई-बसें, दो महीने से डिपो में खड़ी इन बसों का सच क्या है? जानिए कब से शुरू होगा संचालन और किन दो रूटों पर दौड़ेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रयागराज की सड़कों पर दौड़ेगी डबल डेकर ई-बस!

लखनऊ के बाद अब प्रयागराज की सड़कों पर दौड़ेगी डबल डेकर ई-बस, आधुनिकता और रोमांच का मिलेगा डबल डोज, तैयारियां तेज़, शहर को मिलने वाला है बड़ा तोहफा।

Image credits: Social Media
Hindi

दो महीने से डिपो में खड़ी हैं बसें

महाकुंभ के लिए आईं थीं दो डबल डेकर ई-बसें लेकिन कम ऊंचाई वाले अंडरब्रिज बन गए सबसे बड़ी रुकावट, महीनों से खड़ी रहीं राजापुर डिपो में, अब सन्नाटा टूटेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

जानिए किन दो खास रूट्स पर दौड़ेगी ये बसें!

प्रयागराज एयरपोर्ट से सिविल लाइंस और गोविंदपुर से छिवकी रेलवे स्टेशन तक तय हुए दो रूट, जहां नहीं है कोई अंडरब्रिज बाधा – जल्द मिलेगी हाईटेक सवारी।

Image credits: Social Media
Hindi

चार्जिंग स्टेशन तैयार – बैटरी फुल, रोमांच डबल

बसों की बैटरी चार्जिंग के लिए स्टेशन तैयार किया जा रहा है। रोडवेज अधिकारियों ने दी जानकारी—अगले महीने से दौड़ने लगेंगी बसें।

Image credits: Social Media
Hindi

अब तय हो चुके हैं दो रूट – कहां-कहां चलेगी बस?

UP रोडवेज द्वारा सर्वे के बाद दो रूट तय किए गए हैं जहां पर डबल डेकर बसों को आसानी से चलाया जा सकता है। इन मार्गों पर कोई रेल अंडर ब्रिज नहीं है, जिससे संचालन में रुकावट नहीं आएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शहर के इन इलाकों से गुज़रेगी डबल मज़ा

झलवा, हाईकोर्ट फ्लाईओवर, विवेकानंद चौराहा और यूनिवर्सिटी सहित कई प्रमुख लोकेशन पर दिखेगी ये दो मंज़िला ई-बस।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या आप तैयार हैं इस सफर के लिए?

डबल डेकर बस में सफर का अनुभव होगा बेहद खास, शहर को मिलेगी स्मार्ट परिवहन की सौगात। पहली बार प्रयागराज में कुछ अलग!

Image credits: Social Media
Hindi

लॉन्चिंग डेट पर बना सस्पेंस

हालांकि तारीख तय नहीं, पर मई में कभी भी शुरू हो सकता है संचालन। अब इंतज़ार है उस ऐतिहासिक दिन का जब सड़कों पर दिखेगी ये डबल धड़कन।

Image credits: Social Media

बनाना है मीडिया में करियर? लखनऊ के ये कॉलेज बदल देंगे आपकी ज़िंदगी!

क्या फिर टूटेगा सोने का रिकॉर्ड? आज का रेट देखकर चौंक जाएंगे!

कृषक दुर्घटना योजना पर 5 लाख का मुआवजा, जानें किसे मिलेगा फायदा?

लखनऊ के Best International Schools, एडमिशन लेने से पहले ज़रूर देखें ये लिस्ट!