Hindi

2 साल- 4 निकाह, 3 तलाक! अब चौथी बीवी से भी...शिक्षक की अटपटी ख्वाहिश

Hindi

चौथी पत्नी ने कोर्ट में लगाई इंसाफ की गुहार

UP के बरेली में एक शिक्षक ने 2 साल में 3 शादियां कीं और तलाक दिया। अब चौथी पत्नी से भी छुटकारा चाहता है। चौथी पत्नी ने कोर्ट में इंसाफ की गुहार लगाई। जानिए पूरी कहानी!

Image credits: Freepik
Hindi

शिक्षक की शादी और तलाक का अजीब सिलसिला

बरेली में एक शिक्षक ने 2 साल में की 4 शादियां, हर बार तलाक देकर नया साथी ढूंढा। क्या यह शादी का खेल या कुछ और?

Image credits: Freepik
Hindi

तीसरी बीवी के बाद चौथी की तलाक

"तीन शादियों के बाद शिक्षक ने चौथी पत्नी से भी तलाक की अर्जी दी। चौथी पत्नी का कहना है, 'क्या मैं भी सिर्फ एक संख्या हूं?

Image credits: Freepik
Hindi

शिक्षक ने शादी और तलाक के पीछे की वजह बताई

शिक्षक ने कहा, 'मैं शादी करता हूं ताकि मनमाफिक बीवी मिल सके, लेकिन जब वह खुश नहीं होती, तो तलाक दे देता हूं।' क्या यह एक लत बन चुकी है?

Image credits: Freepik
Hindi

चौथी पत्नी की ओर से इंसाफ की मांग

चौथी पत्नी ने अदालत में गुहार लगाई, 'मैं कोई नंबर नहीं, इंसाफ चाहती हूं। मेरे साथ वही कहानी दोहराई जा रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

बरेली में तीन तलाक की चौंकाने वाली घटना

शिक्षक की तीन तलाकशुदा पत्नियों के नाम, 35, 30, और 28 वर्ष। क्या यह लगातार तलाक देने की आदत बन चुकी है?

Image credits: Freepik
Hindi

शिक्षक का कहना – 'तलाक देने के बाद भी मैं उन्हें भत्ता देता हूं'

शिक्षक ने कहा, 'तलाक देने के बाद भी मैं गुजारा भत्ता देता हूं। मेरी कोशिश है कि पत्नी खुश न हो तो फिर दूसरा रास्ता तलाशूं।

Image credits: Freepik
Hindi

कोर्ट में सुनवाई जारी, क्या मिलेगा न्याय?

अब चौथी पत्नी ने न्यायालय में अपील की है। क्या उसे इंसाफ मिलेगा या शिक्षक के तलाक देने की आदत को ही सही ठहराया जाएगा?

Image credits: Freepik

UP Weather: इन जिलों में लू का अलर्ट, चेक करें List, आपका शहर तो नहीं

यूपी में सोने के रेट का हाल! आज का भाव जानें और खरीदारी का सही समय चुनें!

कब शुरू होंगी प्रयागराज की पहली डबल डेकर बसें? जानिए रूट और प्लान

बनाना है मीडिया में करियर? लखनऊ के ये कॉलेज बदल देंगे आपकी ज़िंदगी!