UP के बरेली में सुहागरात पर नई नवेली दुल्हन ने कहा, "मुझे मत छूना, मैं किसी और की हूं"। पति के होश उड़ गए। प्रेम प्रसंग, धमकी और पुलिस केस तक पहुंची यह कहानी हैरान कर देगी।
Image credits: iSTOCK
Hindi
दूल्हन की सच्चाई सुन दूल्हे के पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन
शादी के महज कुछ घंटे बाद ही एक नवविवाहिता ने अपने पति को ऐसा सच बताया जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। यह मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
कब हुई थी शादी?
जहां जनवरी 2025 में शादी करने वाले एक युवक ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी पत्नी किसी और से प्रेम करती है और उसे छूने पर आत्महत्या की धमकी देती है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
निकाह के बाद खुली सच्चाई
पहली रात को ही पत्नी ने पति से कहा, “मुझे मत छूना, मैं किसी और से प्यार करती हूं। अगर तुमने छुआ तो मैं जहर खा लूंगी।” पति को यह सुनकर गहरा सदमा लगा लेकिन पत्नी के आगे चुप हो गया।
Image credits: iSTOCK
Hindi
तीन महीने तक छाई रही तनावपूर्ण खामोशी
पति के मुताबिक, लगातार तीन महीने तक दोनों के बीच कोई संबंध नहीं बना। जब उसने यह बात पत्नी के घरवालों को बताई तो उन्होंने उल्टे उसे धमकाया और गाली-गलौज की।
Image credits: iSTOCK
Hindi
परिवार भी बना दबाव का शिकार
युवक का कहना है कि पत्नी के घरवाले आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसकी मां जो दिल की मरीज हैं, शादी के बाद से ही मानसिक तनाव में हैं।
Image credits: iSTOCK
Hindi
FIR दर्ज, युवक ने लगाई सुरक्षा की गुहार
युवक ने पत्नी, उसके भाइयों और रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है और पुलिस से अपील की है कि उसे और उसके परिवार को इन लोगों से सुरक्षा दी जाए।