उन्नाव के खजूर गांव में जन्मे अनुराग द्विवेदी कभी साइकिल से चलते थे। आज वही लड़का सोशल मीडिया की दुनिया में करोड़ों की ब्रांड वैल्यू बना चुका है।
BMW, Mercedes, Ferrari, Lamborghini जैसी लग्जरी कारें, गांव और लखनऊ में आलीशान घर—अनुराग की लाइफस्टाइल उसकी तेज तरक्की दिखाती है।
2017-18 में फैंटेसी क्रिकेट से जुड़कर अनुराग ने क्रिकेट एनालिसिस वीडियो बनाने शुरू किए। यहीं से उसका यूट्यूब और डिजिटल करियर चमका।
YouTube पर 7 मिलियन सब्सक्राइबर और Instagram पर 2.4 मिलियन फॉलोअर्स। ब्रांड प्रमोशन और इवेंट्स से करोड़ों कमाने का दावा।
नवंबर 2024 में दुबई के लग्जरी क्रूज पर भव्य शादी हुई। शाही इंतजाम और भारी खर्च के बाद अनुराग की कमाई सवालों में आ गई।
17 दिसंबर को ED ने उन्नाव में अनुराग के ठिकानों पर छापा मारा। बैंक डिटेल, प्रॉपर्टी कागजात और डिजिटल सबूत जब्त किए गए।
फैंटेसी क्रिकेट की कमाई, मनी लॉन्ड्रिंग शक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी और करोड़ों की संपत्ति—ED अब हर एंगल से जांच कर रही है।
आगरा से ग्वालियर सिर्फ 45 मिनट! बदल जाएगा पूरा सफर
कौन हैं पंकज चौधरी जो बनेंगे यूपी BJP अध्यक्ष, जानिए बनाने की बड़ी वजह
दुल्हन बनीं कथावाचक निधि की मुस्कुराहट ने जीता दिल, देखिए वेडिंग एलबम
ये हे बनारस की खास मिठाई: साल में 3 माह मिलती, कहते इसे हेल्थ का एटमबम