Hindi

सड़कों का ऐसा जाल बिछेगा कि चौंक जाएंगे!

Hindi

चमचमाती सड़कें, नया अलीगढ़!

अब अलीगढ़ की सड़कें होंगी हाईटेक, स्मार्ट सिटी जैसी सुविधाएं मिलने वाली हैं सीएम ग्रिड योजना के तहत।

Image credits: Ideogram.AI
Hindi

₹210 करोड़ का बंपर बजट तैयार

नगर निगम ने 12 से 13 सड़कों के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव, मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा।

Image credits: Ideogram.AI
Hindi

2025 में 7 सड़कें बनेंगी शानदार

पहले फेज में 113 करोड़ की लागत से सात सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा — नया इंफ्रास्ट्रक्चर मॉडल!

Image credits: Ideogram.AI
Hindi

मथुरा रोड से खैर रोड तक नई पहचान

2450 मीटर लंबी सड़क मथुरा रोड भुजपुरा बाईपास से खैर रोड तक बनेगी सीधी और सुलभ।

Image credits: Ideogram.AI
Hindi

सासनीगेट से बाईपास तक की नई चमक

1940 मीटर लंबी सड़क सासनीगेट चौराहे से जीटी रोड तक लोगों की यात्रा को आसान बनाएगी।

Image credits: Ideogram.AI
Hindi

रेलवे फाटक से लेकर अवतार नगर तक

कालीदह मरघट से होकर 2500 मीटर लंबी सड़क बनेगी जो ट्रैफिक और विकास दोनों को बढ़ाएगी।

Image credits: Ideogram.AI
Hindi

शहर की गली-गली बदलेगी तस्वीर

दगड़ा, मेडिकल रोड, सराय हरनरायन, सुरक्षा बिहार जैसी सड़कों पर भी होगा आधुनिक विकास।

Image credits: Ideogram.AI
Hindi

ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर का अनोखा मॉडल

सीएम ग्रिड योजना से सड़कों में सेंट्रल वर्श, यूटिलिटी कॉरिडोर और ड्रीम हो जैसी सुविधाएं जुड़ेंगी।

Image credits: Ideogram.AI
Hindi

अब अलीगढ़ बनेगा उत्तर प्रदेश का मॉडल सिटी!

सड़कों की मजबूती के साथ विकास की रफ्तार भी तेज होगी, अब हर मोड़ पर चमक दिखेगी।

Image credits: Ideogram.AI

हाईवे पर दौड़ेगी Agra Metro, बनेगा फुट ओवर ब्रिज! पूरी जानकारी एक क्लिक में

UP में बसा ऐसा गांव, हर घर से निकलता है एक फौजी

कौन हैं रॉफेल उड़ाने वाली पायलट शिवांगी सिंह, कितनी मिलती है सैलरी

'वो मुझे जेल भिजवाती...अब खुद जा रहा',बोल पत्नी पर किया छूरे से 19 वार