अब अलीगढ़ की सड़कें होंगी हाईटेक, स्मार्ट सिटी जैसी सुविधाएं मिलने वाली हैं सीएम ग्रिड योजना के तहत।
नगर निगम ने 12 से 13 सड़कों के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव, मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा।
पहले फेज में 113 करोड़ की लागत से सात सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा — नया इंफ्रास्ट्रक्चर मॉडल!
2450 मीटर लंबी सड़क मथुरा रोड भुजपुरा बाईपास से खैर रोड तक बनेगी सीधी और सुलभ।
1940 मीटर लंबी सड़क सासनीगेट चौराहे से जीटी रोड तक लोगों की यात्रा को आसान बनाएगी।
कालीदह मरघट से होकर 2500 मीटर लंबी सड़क बनेगी जो ट्रैफिक और विकास दोनों को बढ़ाएगी।
दगड़ा, मेडिकल रोड, सराय हरनरायन, सुरक्षा बिहार जैसी सड़कों पर भी होगा आधुनिक विकास।
सीएम ग्रिड योजना से सड़कों में सेंट्रल वर्श, यूटिलिटी कॉरिडोर और ड्रीम हो जैसी सुविधाएं जुड़ेंगी।
सड़कों की मजबूती के साथ विकास की रफ्तार भी तेज होगी, अब हर मोड़ पर चमक दिखेगी।
हाईवे पर दौड़ेगी Agra Metro, बनेगा फुट ओवर ब्रिज! पूरी जानकारी एक क्लिक में
UP में बसा ऐसा गांव, हर घर से निकलता है एक फौजी
कौन हैं रॉफेल उड़ाने वाली पायलट शिवांगी सिंह, कितनी मिलती है सैलरी
'वो मुझे जेल भिजवाती...अब खुद जा रहा',बोल पत्नी पर किया छूरे से 19 वार