Hindi

पापा को नहीं था मंजूर, फिर दादी ने पलटी बाजी...अखिलेश-डिंपल लव स्टोरी

Hindi

दोस्त के घर से शुरू हुई मुलाकातें

Akhilesh Yadav Birthday Special: दोस्त के घर से शुरू हुई मुलाकातें, गुलाबी खतों में बसा प्यार, परिवार के खिलाफ बगावत और फिर सियासी संग्राम का साथ…पढ़िए अखिलेश-डिंपल की लव स्टोरी!

Image credits: Social Media
Hindi

पहली नजर का प्यार, दोस्त के घर शुरू हुई कहानी

डिंपल से पहली मुलाकात एक दोस्त के घर पर हुई। 17 वर्षीय डिंपल को देखकर 21 साल के अखिलेश का दिल धड़क उठा—यहीं से प्रेम की शुरुआत हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

छुप-छुपकर मिलने का सिलसिला

दोनों अपने रिश्ते को छुपाकर रखते थे। बहाना बनाकर दोस्त के घर जाते और चोरी-चोरी मुलाकातें होतीं—जैसे कोई फिल्मी लव स्टोरी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऑस्ट्रेलिया से आते थे गुलाबी खत

अखिलेश जब सिडनी पढ़ने गए, तब भी प्यार कम नहीं हुआ। वे डिंपल को गुलाबी लिफाफों में अपने इश्क़ के खत भेजते रहे, चार साल तक यह चला।

Image credits: Social Media
Hindi

जब घरवालों ने किया रिश्ता खारिज

अखिलेश और डिंपल के परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं थे। मुलायम सिंह यादव भी इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन दोनों ने हार नहीं मानी।

Image credits: Social Media
Hindi

दादी और अमर सिंह ने बदली किस्मत

अखिलेश ने पहले अपनी दादी को मनाया, फिर अमर सिंह ने मुलायम को राजी किया। इसके बाद शादी का रास्ता साफ हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

24 नवंबर 1999 की ऐतिहासिक शादी

शादी धूमधाम से हुई। अटल बिहारी वाजपेयी, दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, अनिल अंबानी जैसे लोग भी शामिल हुए। ये शादी सिर्फ निजी नहीं, सियासी ऐलान भी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

प्यार से राजनीति तक का सफर

डिंपल हमेशा अखिलेश की ताकत रहीं। मैनपुरी उपचुनाव हो या कन्नौज की लड़ाई—हर सियासी मोर्चे पर वह अखिलेश के साथ रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

आदर्श जोड़ी, 26 साल का साथ

तीन बच्चों के साथ यह जोड़ी आज भी राजनीति और जीवन में एक मिसाल है—सम्मान, प्यार और साथ का परफेक्ट मेल।

Image credits: Social Media
Hindi

चुनौतियों में भी डिंपल बनीं अखिलेश की ढाल

राजनीति के उतार-चढ़ाव में डिंपल ने कभी साथ नहीं छोड़ा। वो सिर्फ पत्नी नहीं, भरोसेमंद साथी भी रहीं – हर मुश्किल में ढाल बनकर खड़ी रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

पारिवारिक संतुलन और राजनीतिक जिम्मेदारियां

तीन बच्चों की मां होने के बावजूद डिंपल ने घर और राजनीति दोनों को बेहतरीन ढंग से संभाला। वो अखिलेश की ताकत और प्रेरणा बनी रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

भविष्य की राजनीति में डिंपल की अहम भूमिका

डिंपल अब समाजवादी पार्टी के चेहरों में शामिल हैं। आने वाले वक्त में वह पार्टी की नई दिशा और अखिलेश के विजन की अहम कड़ी होंगी।

Image credits: Social Media

Lucknow-Kanpur Expressway पर टोल 25% महंगा, सफर से पहले जान लें नया रेट कार्ड

प्रेमी की सेना में लगी नौकरी, गर्लफ्रेंड यहां से करेगी कांवड़ यात्रा

चंद्रशेखर आजाद के पास कितनी दौलत, जिनकी ताकत के आगे बेबस भारत की बेटी

आखिर कौन है भीम आर्मी का 'रावण' चंद्रशेखर आज़ाद? दर्ज हैं कितने केस?