फ्लाइट से 1 घंटे में पहुंचे जयपुर से उदयपुर, किराया टैक्सी से भी कम
Rajasthan Apr 08 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
अब समय भी बचेगा और पैसे भी
गर्मी में अगर जयपुर से जैसलमेर जाना हो तो 10 से 12 घंटे लगते हैं और कार का खर्चा भी करीब 12 हजार के ऊपर आता है। लेकिन फ्लाइट से अब यह सफर आसान और कम खर्चे वाला हो गया है।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर से जैसलमेर के लिए सीधी प्लाइट
अब जयपुर से जैसलमेर की दूरी 600 किलोमीटर है। जो इंडिगो की सीधी फ्लाइट महज 1 घंटे 45 मिनट में ये दूरी तय करती है और इसका किराया 4500 से शुरू है। जिसमें समय और पैसे दोनों की बचत है।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर से उदयपुर एक घंटे में पहुंचे
जैसलमेर की तरह अब आप जयपुर से उदयपुर का सफर भी एक घंटे में तय कर सकते हैं। यहां से सीधी प्लाइट है, जो आपको 60 मिनट के अंदर पहुंचा देगी। किराया भी ज्यादा नहीं महज 3800 रुपए है।
Image credits: social media
Hindi
जैसलमेर और उदयपुर बढ़ रहे टूरिस्ट
हवाई यात्रा ने पर्यटन को बढ़ावा दिया है। जैसलमेर और उदयपुर जैसे शहरों में अब घरेलू सैलानियों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है, क्योंकि उन्हें अब लंबी दूरी की थकान नहीं होगी।
Image credits: social media
Hindi
सरकार की पहल से सफर हुआ आसान
राज्य सरकार और निजी एयरलाइंस के बीच हुए समन्वय से राजस्थान के अंदरूनी हिस्सों को जोड़ने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। यात्रियों का कहना है कि अब उन्हें समय की चिंता नहीं रहती।
Image credits: social media
Hindi
, फ्लाइट से सफर ज्यादा सुविधाजनक
राजस्थान में अब टैक्सी नहीं, फ्लाइट से सफर ज्यादा सुविधाजनक, तेज़ और किफायती है। आने वाले समय में और भी शहरों को जोड़ने की तैयारी है, जिससे प्रदेश में आवागमन और सुलभ हो सकेगा।