Hindi

14 ग्रेनेड हमला-ISI का खास, खतरनाक है हैप्पी पासिया की क्राइम कुंडली

Hindi

अमृतसर के पासिया गांव का रहने वाला है हैप्पी

हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया पंजाब के अमृतसर के पासिया गांव का रहने वाला एक कथित आतंकवादी और गैंगस्टर है।

Image credits: X/freepik
Hindi

ग्रेनेड हमलों से लेकर IED विस्फोट कर चुका है पासिया

पासिया पर भारत के पंजाब में कम से कम 14 ग्रेनेड हमलों, एक IED विस्फोट और एक RPG हमले की साजिश रचने का आरोप है। लिए वांछित है।

Image credits: X-twitter
Hindi

पासिया पर 33 FIR, 10 लुकआउट नोटिस

हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया पर पंजाब में आतंक, हिंसा और जबरन वसूली के मामलों में 33 FIR और 10 लुक-आउट सर्कुलर दर्ज हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पाकिस्तानी आतंकी रिंदा और बब्बर खालसा से भी संबंध

पासिया के पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा और खालिस्तानी चरमपंथी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ करीबी संबंध हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पाकिस्तान की ISI कर रही थी पासिया को सपोर्ट

पासिया को कथित तौर पर पाकिस्तान की ISI से समर्थन और रसद सहायता मिली। यहां तक कि उसने खुद को गिरफ्तारी से बचाने के लिए एन्क्रिप्टेड ऐप और बर्नर फोन का इस्तेमाल किया।

Image credits: freepik
Hindi

दुबई-यूके से मैक्सिको के रास्ते अमेरिका में घुसा था पासिया

पासिया दुबई और यूके में रहने के बाद 2021 में मैक्सिको सीमा के रास्ते अवैध तरीके से अमेरिका में घुसा था।

Image credits: freepik
Hindi

NIA ने पासिया की गिरफ्तारी पर रखा था ईनाम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कई आतंकी हमलों के सिलसिले में पासिया की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था।

Image credits: freepik
Hindi

पंजाब पुलिस के अफसर पर किया ग्रेनेड हमला

पासिया पर चंडीगढ़ में एक पंजाब पुलिस अधिकारी को निशाना बनाकर 2024 में किए गए ग्रेनेड हमले सहित हमलों के लिए स्थानीय युवाओं की भर्ती करने और उन्हें निर्देश देने का भी आरोप है।

Image credits: freepik
Hindi

हिंदू समूह के जुलूसों पर हमलों का भी आरोप

हरप्रीत सिंह पासिया पर आपराधिक गतिविधियों में आतंकवाद के लिए धन जुटाने के लिए जबरन वसूली, आगजनी के अलावा पुलिस, हिंदू समूह के जुलूसों और शराब ठेकेदारों पर हमले शामिल हैं।

Image credits: freepik
Hindi

आतंकी रिंदा के साथ हैप्पी पासिया का भी नाम

NIA ने मार्च में 2024 चंडीगढ़ ग्रेनेड हमलेमें बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 4 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। इसमें आतंकी ​​रिंदा के साथ ​​हैप्पी पासिया का नाम भी था।

Image credits: freepik

मम्मी पापा मंत्री-दादा थे CM, जब बेटी दुल्हन बनी तो देखती रह गई दुनिया

दिल्ली में हार, टेंशन में भगवंत मान, क्या पंजाब के CM बनेंगे केजरीवाल?

पंजाब में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, अकाउंट में आएंगे सीधा 1100 रुपये

जानिए कौन थे दुल्ला भट्टी? लोहड़ी के गीतों में होता है जरूर जिक्र