Hindi

भोपाल के अद्भुत रहस्यों से भरी 7 जगहें, जिनसे आप अनजान हैं!

Hindi

पुराने भोपाल में आज भी गूंजती हैं रानियों की कहानियां

रहस्यों से भरे भोपाल की सैर! झीलों, गुप्त महलों और भूले-बिसरे राजवंशों के बीच खो जाइए। जानें इस खूबसूरत शहर के 7 कम आंके गए रत्न, जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

भोपाल यात्रा गाइड: स्थानीय लोगों की तरह करें एक्सप्लोर

मध्य प्रदेश का दिल भोपाल, अपने इतिहास, झीलों और छिपी धरोहरों के लिए जाना जाता है। यह गाइड आपको बताएगी कि कैसे इस शहर को सिर्फ टूरिस्ट नहीं, बल्कि एक स्थानीय की नजर से देख सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

1. ताज-उल-मस्जिद – एशिया की विशालतम मस्जिद

गुलाबी अग्रभाग और विशाल मीनारों वाली यह मस्जिद भोपाल की पहचान है। धार्मिक से ज्यादा ये स्थापत्य प्रेमियों के लिए जन्नत है।

Image credits: Social Media
Hindi

बड़ा तालाब (ऊपरी झील) – भोपाल का असली दिल

शाम की सुनहरी रोशनी में बोटिंग और सूर्यास्त का नज़ारा इसे फोटोग्राफरों और कपल्स के लिए परफेक्ट बनाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

3. भीमबेटका – 30,000 साल पुराने गुफा चित्र

UNESCO साइट, जहां इंसानी सभ्यता के शुरुआती निशान आज भी चट्टानों पर जिंदा हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

4. रानी कमलापति महल – भोपाल की बेगमों का इतिहास

झील के किनारे स्थित यह महल भोपाल की मातृसत्तात्मक विरासत की झलक देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

5. सांची स्तूप – बौद्ध धर्म की आत्मा

भोपाल से 1 घंटे दूर, यह स्तूप शांति, नक्काशी और बौद्ध दर्शन का सुंदर संगम है।

Image credits: Social Media
Hindi

6. वन विहार व ट्राइबल म्यूज़ियम – हरियाली और संस्कृति का मेल

एक ओर वाइल्डलाइफ का रोमांच, तो दूसरी ओर भारत की विविध जनजातियों की झलक।

Image credits: Social Media
Hindi

7. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय (आदिवासी संग्रहालय)

ये संग्रहालय, भारत के सबसे अद्भुत संग्रहालयों में से एक है। यहाँ आप आदिवासी झोपड़ियों में घूमते हैं, पारंपरिक संगीत सुनते हैं और इमर्सिव अनुभव का आनंद लेते हैं।

Image credits: Social Media

क्या है PM Mitra Scheme? जानें इसका किसे और कैसे मिलेगा लाभ

MP की 3,400 बेटियां कहां गायब हो गईं? क्या इसके पीछे कोई संगठित रैकेट?

भोपाल के 10 प्राचीन मंदिर, जानिए इनमें क्या है ऐसा जो बाकी में नहीं?

स्टूडेंट्स के लिए IRCTC की सीक्रेट डील, जानें कैसे मिलेगी 50% तक छूट?