Hindi

Raja Murder Case: कौन है तीसरी लड़की? देखें सोनम की 10 नई तस्वीरें

Hindi

सोनम रघुवंशी को लेकर रोज हो रहे नए खुलासे

Sonam Raghuvanshi Black Magic Mystery: राजा मर्डर केस में ब्लैक मैजिक, हवाला और तीसरी लड़की का किरदार… तंत्र-मंत्र और SIT के चौंकाने वाले खुलासे। देखें सोनम की 10 नई तस्वीरें…

Image credits: Social Media
Hindi

Black Magic का साया या हत्याकांड की नई चाल?

राजा रघुवंशी की हत्या में अब ब्लैक मैजिक का एंगल सामने आया है। सोमवार को इंदौर में राजा की तेरहवीं के बाद पिता अशोक रघुवंशी ने दावा किया कि सोनम मुख्य द्वार पर एक पोटली टांग गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

घर के दरवाजे पर टंगी पोटली, मौत के पहले का इशारा?

राजा के पिता के अनुसार, सोनम ने राजा से कहा था कि यह पोटली बुरी नजर से बचाएगी, जिसे राजा की हत्या के बाद घर से हटा दिया गया। सवाल ये है – क्या कोई तंत्र-मंत्र भी  किया गया था?

Image credits: Social Media
Hindi

मेरे बेटे को मारने के पीछे तंत्र-मंत्र की चाल: पिता का सनसनीखेज दावा

राजा के पिता ने मीडिया से कहा, "मुझे लगता है सोनम ने मेरे बेटे पर तंत्र-मंत्र का असर किया और उसे मार डाला। मैं चाहता हूं कि सभी दोषियों को फांसी की सजा मिले।"

Image credits: Social Media
Hindi

मिले तो बस एक सवाल करूंगी: राजा की मां का दर्द

राजा की मां उमा ने कहा, “अगर सोनम मुझसे कभी मिलेगी, तो मैं उससे एक सवाल करूंगी–तूने मेरे बेटे को क्यों मारा?” उन्होंने बताया कि शादी के महज चार दिन बाद ही सोनम मायके लौट गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

SIT की जांच में नया मोड़, गोविंद और तीसरी लड़की का शक

अब  सोनम के भाई गोविंद को शिलांग पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। हवाला नेटवर्क और बैंक ट्रांजेक्शन को लेकर उससे सवाल किए जा रहे हैं। एक और युवती की भूमिका सामने आ रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हो सकती है दूसरी यूवती? राजा के परिवार ने पुलिस को बताया

हत्याकांड में 1 और युवती शामिल है, जो सोनम की दोस्त है, लेकिन वह अब तक सामने नहीं आई है। परिवार का कहना है कि पंडित ने भी कहा था कि हत्या में 15 लोग शामिल है, जिसमें 2 युवतियां है।

Image credits: Social Media
Hindi

सिर्फ लव एंगल नहीं, प्रॉपर्टी और हवाला भी जांच के घेरे में

मेघालय पुलिस अब केस को सिर्फ प्रेम-त्रिकोण नहीं, बल्कि हवाला, संपत्ति विवाद और मानसिक दबाव के अलग-अलग एंगल से भी जांच रही है। डीजीपी ने कहा – "कुछ और बड़ा भी हो सकता है।"

Image credits: Social Media
Hindi

तेरहवीं पर बना राजा का पसंदीदा खाना, पर...

तेरहवीं में परिवार ने राजा की पसंद के व्यंजन बनाए: गुलाब जामुन, मंचूरियन, नूडल्स, दाल-चावल आदि। इसमें सोनम का भाई गोविंद भी बिना बुलाए शामिल हुआ, जो शक के घेरे में है।

Image credits: Social Media
Hindi

नार्को टेस्ट और नए खुलासों की मांग

राजा के भाई सचिन ने मांग की कि सोनम के परिवार वालों से भी पूछताछ हो और गोविंद का नार्को टेस्ट कराया जाए। यह भी कहा कि अगर पुलिस निष्क्रिय रही तो वो खुद यूपी जाकर हकीकत बाहर लाएंगे।

Image credits: Social Media

MP Sambal Yojana: सिर्फ एक कागज और मिलेंगे 4 लाख, जानिए कैसे!

Ladli Behna Yojana Update:अब इस दिन मिलेगी लाडली बहनों को जून की किस्त

Big Update: लाडली बहनों के खातों में नहीं आई 25वीं किस्त, जानें वजह

Ladli Behna Yojana Update: 13 जून को किसका खाता रहेगा खाली?