Hindi

कौन हैं प्रेरणा भारद्वाज? जिसने UK की राजनीति में इनके बूते रचा इतिहास

Hindi

जीत का श्रेय बाबा महाकाल और मां बगलामुखी को

UK में लगातार दूसरी बार मेयर बनीं प्रेरणा भारद्वाज ने जीत का श्रेय बाबा महाकाल और मां बगलामुखी को दिया। बोलीं- 'मैंने कहा था, डिस्ट्रॉय माय शत्रु... और चमत्कार हुआ!'

Image credits: Social Media
Hindi

UK में किसी महिला के लिए पहली उपलब्धि

भारतीय मूल की प्रेरणा भारद्वाज ने लगातार दूसरी बार बकिंघमशायर काउंसिल की मेयर बनकर इतिहास रच दिया है। ये उपलब्धि UK में किसी महिला के लिए पहली बार है।

Image credits: Social Media
Hindi

महाकाल और मां बगलामुखी को दी जीत का श्रेय

प्रेरणा भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर लिखा- "मैंने मां बगलामुखी से कहा था- प्लीज डिस्ट्रॉय माय शत्रु। आज दूसरी बार मेयर बनी हूं। ये उनका ही आशीर्वाद है।"

Image credits: Social Media
Hindi

मध्य प्रदेश में किए विशेष हवन और अनुष्ठान

मेयर बनने से पहले प्रेरणा ने उज्जैन के महाकालेश्वर और आगर मालवा के मां बगलामुखी मंदिर में विशेष पूजा-पाठ और हवन कराए। इन धार्मिक स्थलों से मिला आत्मबल।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेरणा भारद्वाज का भारत से खास रिश्ता

प्रेरणा के दादा-दादी पंजाब से और नाना-नानी हिमाचल से हैं। इंग्लैंड के एसेक्स में जन्मी प्रेरणा भारतीय संस्कृति से बेहद जुड़ी हुई हैं और हर साल भारत आती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बैंकिंग से राजनीति की ओर रुख क्यों किया?

केंट यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई के बाद प्रेरणा बैंकिंग में करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन अंदर की आवाज़ ने उन्हें राजनीति की ओर मोड़ा और कंजर्वेटिव पार्टी से जुड़ गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

इंदौर की स्वच्छता बनी अभियान की प्रेरणा

इंदौर की स्वच्छता से प्रभावित होकर उन्होंने अपने चुनाव अभियान में स्वच्छता, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण को मुख्य मुद्दा बनाया। जनता से कहा- वोट नहीं, बदलाव मांगने आई हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

ग्लोबल समिट के बहाने भारत यात्रा

2024 की शुरुआत में प्रेरणा भारद्वाज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने भारत आई थीं। इसी दौरान उन्होंने महाकाल के दर्शन किए और मां बगलामुखी के मंदिर में आहुति दी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऑपोजिशन को कहा- मां से की थी विनती

"डिस्ट्रॉय माय शत्रु" – ये शब्द केवल धार्मिक नहीं, बल्कि प्रेरणा के लिए आत्मबल का स्रोत बने। उनका विश्वास है कि उनके विरोधी खुद-ब-खुद हटते गए, जैसे कोई चमत्कार हुआ हो।

Image credits: Social Media
Hindi

सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रेरणा भारद्वाज को ट्वीट कर बधाई दी और कहा- "आपने महाकाल और मां बगलामुखी को समर्पित कर भारत की प्रतिष्ठा को ऊंचा किया।"

Image credits: Social Media

Jyoti Malhotra का उज्जैन-इंदौर की ट्रिप या कोई खुफिया मिशन? क्लिप गायब

MP सरकार की नई हेल्थ पॉलिसी- जानिए कब, कैसे और किन-किन को होगा फायदा?

क्या आपके कालेज एडमिशन कैंसिल हुए? जानिए कैसे मिलेगा 100% फीस रिफंड

बाबा बागेश्वर धाम खुद चलकर आएंगे घर- लेकिन क्यों? जानिए असली वजह