UK में लगातार दूसरी बार मेयर बनीं प्रेरणा भारद्वाज ने जीत का श्रेय बाबा महाकाल और मां बगलामुखी को दिया। बोलीं- 'मैंने कहा था, डिस्ट्रॉय माय शत्रु... और चमत्कार हुआ!'
भारतीय मूल की प्रेरणा भारद्वाज ने लगातार दूसरी बार बकिंघमशायर काउंसिल की मेयर बनकर इतिहास रच दिया है। ये उपलब्धि UK में किसी महिला के लिए पहली बार है।
प्रेरणा भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर लिखा- "मैंने मां बगलामुखी से कहा था- प्लीज डिस्ट्रॉय माय शत्रु। आज दूसरी बार मेयर बनी हूं। ये उनका ही आशीर्वाद है।"
मेयर बनने से पहले प्रेरणा ने उज्जैन के महाकालेश्वर और आगर मालवा के मां बगलामुखी मंदिर में विशेष पूजा-पाठ और हवन कराए। इन धार्मिक स्थलों से मिला आत्मबल।
प्रेरणा के दादा-दादी पंजाब से और नाना-नानी हिमाचल से हैं। इंग्लैंड के एसेक्स में जन्मी प्रेरणा भारतीय संस्कृति से बेहद जुड़ी हुई हैं और हर साल भारत आती हैं।
केंट यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई के बाद प्रेरणा बैंकिंग में करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन अंदर की आवाज़ ने उन्हें राजनीति की ओर मोड़ा और कंजर्वेटिव पार्टी से जुड़ गईं।
इंदौर की स्वच्छता से प्रभावित होकर उन्होंने अपने चुनाव अभियान में स्वच्छता, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण को मुख्य मुद्दा बनाया। जनता से कहा- वोट नहीं, बदलाव मांगने आई हूं।
2024 की शुरुआत में प्रेरणा भारद्वाज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने भारत आई थीं। इसी दौरान उन्होंने महाकाल के दर्शन किए और मां बगलामुखी के मंदिर में आहुति दी।
"डिस्ट्रॉय माय शत्रु" – ये शब्द केवल धार्मिक नहीं, बल्कि प्रेरणा के लिए आत्मबल का स्रोत बने। उनका विश्वास है कि उनके विरोधी खुद-ब-खुद हटते गए, जैसे कोई चमत्कार हुआ हो।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रेरणा भारद्वाज को ट्वीट कर बधाई दी और कहा- "आपने महाकाल और मां बगलामुखी को समर्पित कर भारत की प्रतिष्ठा को ऊंचा किया।"