Hindi

दुनिया की सबसे कम उम्र की CA बनी नंदिनी अग्रवाल, जानें कैसे?

Hindi

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का बनाया विश्व रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश की नंदिनी अग्रवाल ने 19 साल की उम्र में सबसे कम उम्र की चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। जानिए उनकी सफलता की कहानी।

Image credits: Instagram
Hindi

सबसे कम उम्र की सीए बनीं नंदिनी अग्रवाल

भारत की नंदिनी अग्रवाल ने 19 साल की उम्र में CA फाइनल पास कर इतिहास रचा। वह दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट बनीं।

Image credits: Instagram
Hindi

मुरैना की बेटी ने देश का नाम किया रोशन

मध्य प्रदेश के मुरैना की रहने वाली नंदिनी ने कम उम्र में देश की सबसे कठिन परीक्षा पास कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया।

Image credits: Instagram
Hindi

16 में CA इंटर पास, 19 में फाइनल AIR-1

नंदिनी ने 16 की उम्र में इंटर में ऑल इंडिया रैंक 31 और 19 में CA फाइनल में AIR 1 हासिल किया। 2021 में उन्होंने ये ऐतिहासिक उपलब्धि पाई।

Image credits: Instagram
Hindi

India Book और Guinness Record में नाम दर्ज

India Book of Records के मुताबिक 19 साल 8 महीने 18 दिन की उम्र में नंदिनी ने पहला स्थान पाया और इसे 29 नवंबर 2021 को प्रमाणित किया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रोफेशनल सफर - PwC से लेकर BCG तक

नंदिनी ने PwC में आर्टिकलशिप की और Boston Consulting Group (BCG) की G20 टीम में बतौर एसोसिएट मैनेजमेंट कंसल्टेंट काम किया।

Image credits: Instagram
Hindi

3 साल का कॉर्पोरेट अनुभव

उन्होंने स्टैच्यूटरी ऑडिट, फोरेंसिक ऑडिट, टैक्स ऑडिट और IFRS रिपोर्टिंग में 3 साल का कार्य अनुभव हासिल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स

नंदिनी के YouTube चैनल पर 2 लाख+ सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 74K+ फॉलोअर्स हैं। वह छात्रों को स्टडी टिप्स और CA गाइड देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

युवाओं के लिए बनीं प्रेरणा की मिसाल

नंदिनी बताती हैं कि लक्ष्य के प्रति समर्पण, अनुशासन और परिवार का साथ हो तो कोई भी सपना छोटा नहीं होता। लाखों छात्रों की वह प्रेरणा हैं।

Image credits: Instagram

ये हैं भोपाल के टॉप 7 मेडिकल कॉलेज- जानें कहां है सबसे सस्ती MBBS सीट?

ED Raid: छोटे चालान, बड़ी साजिश! MP के शराब घोटाले में कौन-कौन फंसा?

MP के वो 10 मंदिर, जिनकी मिस्टीरियस एनर्जी आज भी करती है हैरान

15 साल से सिहोर में छिपा बांग्लादेशी! कौन हैं मददगार, क्या था मकसद?