Hindi

अब विधवा विवाह पर सरकार देगी 2 लाख रुपए- जानें कहां, कब और कैसे?

Hindi

बुंदेलखंड की धरती से किया ऐलान

बुंदेलखंड की धरती से सीएम मोहन यादव ने किया चौंकाने वाला ऐलान—अब विधवा विवाह पर मिलेगी 2 लाख की राशि! जानिए क्या है सरकार की इस नई पहल के पीछे की रणनीति और लाभ।

Image credits: FREEPIK
Hindi

विरासत महोत्सव में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को बुंदेलखंड की ऐतिहासिक भूमि छतरपुर जिले के मऊ उसहानिया में संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित "विरासत महोत्सव" में इस बड़ी सामाजिक योजना का ऐलान किया।

Image credits: social media
Hindi

महाराजा छत्रसाल जयंती पर बोल रहे थे मुख्यमंत्री

सीएम ने महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए घोषणा की कि प्रदेश में विधवा महिलाओं के पुनर्विवाह पर सरकार ₹2 लाख की प्रोत्साहन राशि देगी। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

महिलाओं को मिलेगा नया सम्मान

सरकार की योजना का मकसद महिलाओं को दोबारा जीवन में सम्मान के साथ जीने का अवसर देना है। यह कदम सामाजिक बदलाव की दिशा में क्रांतिकारी है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता कैसे मिलेगी?

विधवा विवाह करने वाले जोड़ों को राज्य सरकार देगी 2 लाख की सहायता राशि, इसके लिए सरल प्रक्रिया तय की जा रही है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

खजुराहो से वर्चुअल जुड़कर किया संबोधन

CM मोहन यादव ने खजुराहो से वर्चुअली जुड़कर गौरिहार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया और कई विकास कार्यों की सौगात दी।

Image credits: Social Media
Hindi

विकास योजनाओं की भी झड़ी लगी

ई-लाइब्रेरी, तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन राशि और अन्य योजनाओं का लोकार्पण करते हुए CM ने कहा, बुंदेलखंड अब पीछे नहीं रहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

बुंदेलखंड में दिखेगा बदलाव का असर

सरकार के इस फैसले से न सिर्फ विधवा महिलाओं को सम्मान मिलेगा, बल्कि समाज में पुनर्विवाह की सोच को भी बढ़ावा मिलेगा।

Image credits: social media

'वालेकुम अस्सलाम' सुनते ही सन्न रह गई युवती! लव जिहाद का नया कांड

शादी के दूसरे दिन दुल्हन की शॉपिंग... बाजार पहुंचते ही हुआ बड़ा धमाका

अगर नहीं करवाई e-KYC तो रुक सकती है बिजली सब्सिडी, जानिए नये नियम

मॉडल, डॉक्टर...और अब कांस की स्टार! क्यों चर्चा में आईं डा. निकिता?