Hindi

MP Sambal Yojana: सिर्फ एक कागज और मिलेंगे 4 लाख, जानिए कैसे!

Hindi

संबल योजना के किस राज्य में चल रही है?

जानिए क्या है संबल योजना, कैसे करें आवेदन, कौन है पात्र? MP सीएम मोहन यादव जल्द देंगे 150 करोड़ की राहत राशि। संबल योजना से जुड़े रहस्यों और फायदों को विस्तार से समझिए।

Image credits: Pexels
Hindi

MP संबल योजना: क्या वाकई एक क्लिक में मिल सकते हैं लाखों रुपए?

मुख्यमंत्री मोहन यादव 16 जून को संबल योजना के 6821 प्रकरणों में 150 करोड़ की राशि श्रमिक परिवारों को ट्रांसफर करेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें पात्र कौन है?

Image credits: Pexels
Hindi

क्या है संबल योजना? जानिए योजना के फायदे

मध्य प्रदेश सरकार की संबल योजना असंगठित श्रमिकों को जीवनभर सुरक्षा देती है। दुर्घटना में मौत हो या अपंगता, हर स्थिति में आर्थिक राहत मिलती है।

Image credits: Pexels
Hindi

सिर्फ गरीब नहीं, अब गिग वर्कर्स भी बनेंगे लाभार्थी!

स्विग्गी-जोमैटो जैसे गिग वर्कर्स को भी इस योजना में जोड़ा गया है। नीति आयोग की पहल पर लाखों युवाओं को मिला है नया संबल।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या आप पात्र हैं? इन 3 बातों से तय होगा हक!

  1. श्रमिक की उम्र 18-60 हो
  2. असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हो
  3. श्रमिक पंजीयन जरूरी अगर ये शर्तें पूरी हैं, तो आप भी ले सकते हैं लाखों की मदद।
Image credits: Pexels
Hindi

मौत पर 4 लाख, अपंगता पर 2 लाख तक, और भी बहुत कुछ

संबल योजना में न सिर्फ मृत्यु सहायता मिलती है बल्कि प्रसूति, अंतिम संस्कार, और बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए भी विशेष लाभ दिए जाते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

अब तक ₹6,000 करोड़ का वितरण, क्या आप पीछे रह जाएंगे?

2018 से अब तक 6 लाख से अधिक मामलों में संबल योजना से ₹6,000 करोड़ से ज्यादा की राशि सीधे खातों में पहुंचाई गई है।

Image credits: Pexels
Hindi

आवेदन कैसे करें? बस 4 दस्तावेज लेकर पहुंचें पंचायत!

आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और श्रमिक प्रमाण पत्र लेकर पंचायत या निकाय कार्यालय में जाकर आवेदन करें और पंजीयन करवाएं।

Image credits: Pexels
Hindi

जानिए, क्या आप होंगे अगले लाभार्थी?

मुख्यमंत्री के एक क्लिक से हजारों परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा। अगला नाम आपकी सूची में है या नहीं, जानने के लिए जुड़े रहें योजना से।

Image credits: Pexels

Ladli Behna Yojana Update:अब इस दिन मिलेगी लाडली बहनों को जून की किस्त

Big Update: लाडली बहनों के खातों में नहीं आई 25वीं किस्त, जानें वजह

Ladli Behna Yojana Update: 13 जून को किसका खाता रहेगा खाली?

Ladli Behna Yojana: क्या इस बार बढ़ेगी लाडली बहनों की रकम? जानें अपडेट