Hindi

बिना UGC-NET अब सीधे PhD में एडमीशन! जानें कहां, किसे और कैसे?

Hindi

MP में एक साल वाला नया PG कोर्स

बिना UGC-NET अब सीधे PhD में दाखिला! MP में शुरू हो रहा है सिर्फ एक साल वाला नया PG कोर्स, जानें इस नए सिस्टम के फायदे और चुनौतियां।

Image credits: FREEPIK
Hindi

NEP के तहत नई शुरुआत

मध्यप्रदेश में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत एक साल का स्नातकोत्तर (PG) कोर्स शुरू हो रहा है। यह बदलाव उच्च शिक्षा के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

सिर्फ इन छात्रों को मिलेगा मौका

इस एक वर्षीय PG कोर्स में सिर्फ वही छात्र एडमिशन ले सकेंगे जिन्होंने 4 वर्षीय ऑनर्स या ऑनर्स विद रिसर्च डिग्री पूरी की हो।

Image credits: FREEPIK
Hindi

बिना UGC-NET सीधी PhD!

अगर छात्र ने 4th ईयर में रिसर्च प्रोजेक्ट पूरा किया है, तो वह बिना UGC-NET दिए सीधे PhD में दाखिला ले सकेगा। यह पहली बार लागू हो रहा है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

केवल ऑनर्स? तो नेट जरूरी

सिर्फ ऑनर्स (बिना रिसर्च) करने वाले छात्रों के लिए PhD में दाखिले से पहले UGC-NET क्वालिफाई करना जरूरी होगा। रिसर्च को प्राथमिकता दी जा रही है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

परीक्षा देरी बनी बाधा

प्रदेश में अभी तक 4th ईयर की परीक्षा नहीं हो पाई है, जिससे एक वर्षीय PG कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया टल सकती है। यह छात्रों के लिए चिंता का विषय है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

जून से शुरू होंगी परीक्षाएं

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 3 जून से 10 जून तक 4th ईयर की परीक्षा चलेगी। भोपाल समेत राज्यभर में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

एडमिशन कब शुरू होगा?

जब तक चौथे वर्ष के परीक्षा परिणाम नहीं आ जाते, तब तक PG कोर्स में दाखिला संभव नहीं होगा। छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

क्या यह भविष्य की पढ़ाई का रास्ता है?

एक वर्षीय PG और NET-फ्री PhD एडमिशन उच्च शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव हैं। लेकिन क्या सिस्टम इन बदलावों को सफलतापूर्वक लागू कर पाएगा?

Image credits: FREEPIK

कौन हैं देवी अहिल्या, जिनको प्रणाम करने दिल्ली से भोपाल आ रहे PM मोदी

सिर्फ ₹5 में मिलेगा बिजली कनेक्शन और कृषि पंप- जानें कैसे मिलेगा लाभ?

अब विधवा विवाह पर सरकार देगी 2 लाख रुपए- जानें कहां, कब और कैसे?

'वालेकुम अस्सलाम' सुनते ही सन्न रह गई युवती! लव जिहाद का नया कांड