Hindi

शादी के दूसरे दिन दुल्हन की शॉपिंग... बाजार पहुंचते ही हुआ बड़ा धमाका

Hindi

मौका मिलते ही दूल्हन ने दिखा दिया अपना असली रंग

शादी के दूसरे दिन बाजार जाने की जिद कर बैठी दुल्हन, ससुरालवाले साथ ले गए तो मौका मिलते ही प्रेमी की बाइक पर बैठकर फरार हो गई! सब कुछ था पहले से प्लान… अब मचा हड़कंप!

Image credits: FREEPIK
Hindi

शादी के दूसरे दिन दुल्हन की जिद

टीकमगढ़ में नई-नवेली दुल्हन ने शादी के दूसरे दिन बाजार जाने की जिद ठान दी, ससुरालवाले भी उसकी बात मान गए... पर कोई नहीं जानता था असली प्लान!

Image credits: FREEPIK
Hindi

बाजार पहुंचते ही बदल गया माहौल

बाजार पहुंचते ही दुल्हन ने बदल दिया पूरा माहौल, नजरें तलाश रही थीं किसी खास को… और तभी हुआ वो, जिससे सब हैरान रह गए।

Image credits: FREEPIK
Hindi

बाजार में बाइक पर तैयार खड़ा था प्रेमी

बाजार में पहले से खड़ा था प्रेमी अपनी बाइक लेकर… जैसे ही मौका मिला, दुल्हन सोने-चांदी के गहनों सहित उसके साथ भाग निकली।

Image credits: FREEPIK
Hindi

दूल्हन के कदम से ससुरालवाले रह गए दंग

परिवार दुकान में सामान देख रहा था, उधर दुल्हन बाइक पर बैठी और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गई… ससुराल वाले देखते ही रह गए।

Image credits: FREEPIK
Hindi

22 मई को हुई थी शादी

22 मई को दलालों की मदद से शादी तय हुई थी, 80 हजार में हुई यह डील ससुराल वालों को अब बहुत भारी पड़ चुकी है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

गहनों के साथ रफूचक्कर हो गई दूल्हन

दुल्हन अपने साथ सोने की चेन, झुमके, चूड़ियां और चांदी की पायल भी ले गई, पुलिस को अब लूट और धोखाधड़ी का शक भी सता रहा है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

क्या पहले से थी साजिश?

पूरे घटनाक्रम से अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रेमी और दुल्हन की ये प्लानिंग पहले से थी… शादी सिर्फ एक बहाना थी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पुलिस जांच में जुटी

परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है… प्रेमी और दुल्हन दोनों फरार हैं।

Image credits: FREEPIK

अगर नहीं करवाई e-KYC तो रुक सकती है बिजली सब्सिडी, जानिए नये नियम

मॉडल, डॉक्टर...और अब कांस की स्टार! क्यों चर्चा में आईं डा. निकिता?

कौन हैं प्रेरणा भारद्वाज? जिसने UK की राजनीति में इनके बूते रचा इतिहास

Jyoti Malhotra का उज्जैन-इंदौर की ट्रिप या कोई खुफिया मिशन? क्लिप गायब