Good News! MP के B.Ed और LLB कोर्स की फीस हुई तय, अब कम पैसों में मिलेगा शिक्षा का मौका। क्या कॉलेजों ने कमाई की उम्मीदें पूरी की?
Image credits: iSTOCK
Hindi
MP में युवाओं के लिए शिक्षा का सुनहरा अवसर!
मध्य प्रदेश में B.Ed और LLB कोर्स की फीस अब निर्धारित! कम फीस में मिलेगा छात्रों को बेहतर शिक्षा का मौका। जानें सभी महत्वपूर्ण अपडेट्स!
Image credits: iSTOCK
Hindi
B.Ed fees 2025 में कितनी तय हुई?
न्यूनतम फीस 32,000 रुपये और अधिकतम 45,000 रुपये तय। अब कम पैसों में मिलेगा B.Ed कोर्स करने की सुविधा युवाओं को मिलेंगी।
Image credits: iSTOCK
Hindi
LLB की फीस का क्या है अपडेट?
LLB और BALLB कोर्स की फीस भी तय! न्यूनतम 23,000 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये। LLM की न्यूनतम 28,500 रुपये और अधिकतम 45,000 रुपये सालाना तय की गई है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
समिति का फैसला
प्रवेश और फीस विनियामक समिति ने 63 कॉलेजों की फीस तय की है, जो 2025-28 सत्र में लागू होगी। कॉलेजों की कमाई पर क्या असर होगा? यह तो यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Image credits: iSTOCK
Hindi
आगे का प्लान क्या है?
अगले सप्ताह 40 और कॉलेजों की फीस तय होगी। 1200 कॉलेजों की फीस निर्धारित करने का टार्गेट है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
MP के कालेजों की मांग
कॉलेजों ने फीस बढ़ाने की मांग की, लेकिन बैलेंस शीट में सुधार न होने पर फीस में मामूली वृद्धि हुई है। इससे कॉलेजों की उम्मीदें पूरी होने के आसार कम हैं।
Image credits: iSTOCK
Hindi
बैलेंस शीट जमा करें!
कॉलेजों को 30 अप्रैल तक बैलेंस शीट और प्रस्ताव जमा करने का समय। जल्द तय होगी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और मेडिकल कोर्स की फीस।