Hindi

Ladli Behna Yojana: क्या इस बार बढ़ेगी लाडली बहनों की रकम? जानें अपडेट

Hindi

क्या किस्त बढ़कर 3000 रु. होगी?

जून 2025 में लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त पर सबकी निगाहें हैं। क्या किस्त बढ़कर 3000 रु. होगी? जानें किस्त की तारीख और सीएम का बड़ा बयान।

Image credits: iSTOCK
Hindi

जून में आएगी 25वीं किस्त!

लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त जून में आने वाली है, लेकिन क्या इस बार कुछ नया होगा? महिलाओं की नजरें सीधी सरकार की घोषणा पर टिकी हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

बढ़ेगी राशि या मिलेगा सरप्राइज?

सीएम मोहन यादव ने इशारा किया कि किस्त 3000 रुपये तक हो सकती है। क्या जून में आएगा कोई बड़ा सरप्राइज या अभी इंतजार बाकी है?

Image credits: iSTOCK
Hindi

अब तक मिल चुकी हैं 24 किस्तें

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 2023 में हुई थी। अब तक 24 किस्तें मिल चुकी हैं और हर महीने 1250 रुपये महिलाओं के खातों में आते हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

कब तक हो सकता है ऐलान!

माना जा रहा है कि 10 जून के बाद किस्त और संभावित बढ़ोतरी को लेकर सरकार कोई बड़ा फैसला या घोषणा कर सकती है। तैयारी ज़ोरों पर है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

पिछली बार सीधी से हुई थी शुरुआत

मई में योजना की 24वीं किस्त सीधी जिले के मंझोली से जारी की गई थी। अब सबको इंतजार है कि 25वीं किस्त की शुरुआत किस ज़िले से होगी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सशक्त हो रहीं MP की बहनें

लगभग 1.27 करोड़ महिलाओं को इस योजना से हर महीने सीधा लाभ मिल रहा है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

क्या होगी नई तारीख और नई रकम?

सरकार ने अभी जून की किस्त की तारीख तय नहीं की है, लेकिन संभावना है कि 1250 की जगह बढ़ी हुई राशि के साथ जल्द ऐलान हो।

Image credits: iSTOCK
Hindi

इंतजार का समय कब खत्म होगा?

महिलाएं बेसब्री से जून की किस्त और संभावित बढ़ोतरी का इंतजार कर रही हैं। क्या इस बार सरकार कुछ नया करेगी? रहस्य बरकरार है!

Image credits: iSTOCK

बिना UGC-NET अब सीधे PhD में एडमीशन! जानें कहां, किसे और कैसे?

कौन हैं देवी अहिल्या, जिनको प्रणाम करने दिल्ली से भोपाल आ रहे PM मोदी

सिर्फ ₹5 में मिलेगा बिजली कनेक्शन और कृषि पंप- जानें कैसे मिलेगा लाभ?

अब विधवा विवाह पर सरकार देगी 2 लाख रुपए- जानें कहां, कब और कैसे?