Hindi

'वालेकुम अस्सलाम' सुनते ही सन्न रह गई युवती! लव जिहाद का नया कांड

Hindi

सच्चाई जान उड़ गए होश

इंदौर में रमेश बना मकसूद! हिंदू युवती को पहले झांसे में लिया, फिर नशीला पेय पिलाकर खेत में ले जाकर दुष्कर्म… सच्चाई जान होश उड़ गए, धमकियां देकर करता रहा शोषण!

Image credits: FREEPIK
Hindi

इंदौर में लव जिहाद का नया मामला – रमेश नहीं, था मकसूद खान

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 25 वर्षीय हिंदू युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर भरोसा जीता और फिर रेप किया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

नकली पहचान बनाकर रची साजिश

घटना की शुरुआत हुई एक शादी समारोह से, जहाँ युवती डेकोरेशन का काम कर रही थी। तभी आरोपी ने खुद को रमेश कुमावत बताकर बातचीत शुरू की। बाद में बहन की शादी का झांसा देकर नंबर लिया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कोल्ड्रिंक में मिलाया नशा, खेत में किया दुष्कर्म

13 जनवरी को युवती को बिजासन माता मंदिर के पास बुलाया। फिर कार से खेत की ओर ले गया। वहां नशीली कोल्ड्रिंक पिलाकर पीड़िता से दुष्कर्म किया। हत्या की धमकी देकर रात में घर छोड़ गया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

एक कॉल से खुला राज: "वालेकुम अस्सलाम" सुनकर कांपी पीड़िता

20 जनवरी को आरोपी ने दोबारा मिलने के लिए बुलाया। तभी उसके फोन पर कॉल आई और वह बोला – "वालेकुम अस्सलाम"। पीड़िता को शक हुआ। पूछने पर बताया कि उसका असली नाम मकसूद खान है ।

Image credits: FREEPIK
Hindi

"वीडियो वायरल कर दूंगा, बदनाम कर दूंगा"

पीड़िता ने मिलने से इनकार किया तो आरोपी धमकी देने लगा। कभी बाजार में रोक कर डराने लगा, तो कभी जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने साहस जुटाकर FIR दर्ज कराई।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कई और पीड़िताएं, एक पुलिसकर्मी का परिवार भी शिकार

मकसूद खान निवासी छोटी खजरानी पहले भी कई हिंदू लड़कियों को फंसा चुका है। एक रिटायर्ड ASI की बहू को भी फंसाया, जिसके चलते बेटा आत्महत्या कर चुका है। सुसाइड नोट में उसका नाम लिखा है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पुलिस ने दर्ज किया केस, अब लगे हैं गंभीर धाराएं

शिकायत के बाद एरोड्रम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच जारी है।

Image credits: FREEPIK

शादी के दूसरे दिन दुल्हन की शॉपिंग... बाजार पहुंचते ही हुआ बड़ा धमाका

अगर नहीं करवाई e-KYC तो रुक सकती है बिजली सब्सिडी, जानिए नये नियम

मॉडल, डॉक्टर...और अब कांस की स्टार! क्यों चर्चा में आईं डा. निकिता?

कौन हैं प्रेरणा भारद्वाज? जिसने UK की राजनीति में इनके बूते रचा इतिहास