कौन हैं चाहत पांडे? पुलिस ने क्यों की उनके घर कुर्की?
Madhya Pradesh Apr 27 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:Social Media
Hindi
चाहत पांडे के घर पुलिस का छापा क्यों पड़ा?
TV एक्ट्रेस चाहत पांडे के घर दमोह पुलिस ने क्यों की कुर्की? जानिए कोर्ट के आदेश, लोन विवाद और बिग बॉस में उनकी भूमिका के बारे में।
Image credits: Social Media
Hindi
किस कारण से हुई कुर्की?
चाहत पांडेय की मां भावना पांडेय ने 6 साल पहले एक कार के लिए लोन लिया था, लेकिन लोन की राशि न चुकाने पर कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
फाइनेंस कंपनी ने क्या कहा?
फाइनेंस कंपनी के वकील ने बताया कि लोन के साथ जुड़ी ब्याज राशि बढ़कर 4.62 लाख हो गई, लेकिन भुगतान न होने पर कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया।
Image credits: Social Media
Hindi
चाहत पांडे का टीवी करियर
चाहत पांडे ने 2016 में 'पवित्र बंधन' शो से टीवी करियर की शुरुआत की। उनके अभिनय और खूबसूरती ने उन्हें दर्शकों का दिल जीत लिया।
Image credits: Social Media
Hindi
इन सीरियलों में भी नजर आ चुकी हैं चाहत पांडेय
इसके बाद उन्होंने 'नथ जेवर या जंजीर', 'नागिन 2', 'हमारी बहू सिल्क' और 'तेनाली राम' जैसे शोज में भी अपनी छाप छोड़ी। उनकी खूबसूरती और अभिनय के लिए उन्हें दर्शकों का प्यार मिला।
Image credits: Social Media
Hindi
राजनीति में कदम: चाहत पांडे का चुनावी सफर
चाहत पांडे ने 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से दमोह से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बॉस में चाहत की जंग
चाहत पांडे बिग बॉस सीजन 18 का हिस्सा थीं, जहां वह 14 हफ्ते तक शो में रही। उनके और अन्य प्रतियोगियों के बीच कई झगड़े सामने आए।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है आने वाले समय में चाहत का अगला कदम?
चाहत पांडे के लिए यह कुर्की का मामला केवल एक विवाद नहीं, बल्कि उनके करियर और व्यक्तिगत जीवन पर बड़ा असर डाल सकता है।