भोपाल में मेडिकल की पढ़ाई के लिए बेस्ट कॉलेज कौन-से हैं? जानिए AIIMS से लेकर LN मेडिकल कॉलेज तक टॉप 7 संस्थानों की लिस्ट और फीस स्ट्रक्चर।
AIIMS भोपाल भारत सरकार द्वारा संचालित एक प्रमुख मेडिकल संस्थान है। इसमें 42 विभाग हैं जैसे- न्यूरोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, सर्जरी और डेंटिस्ट्री आदि।
यह सरकारी मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस से लेकर एमडी/एमएस तक के कोर्स ऑफर करता है। इसकी मान्यता और फैकल्टी इसे टॉप पर बनाए रखती है।
LNMC एक टॉप प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है जहां MBBS कोर्स की फीस लगभग ₹12.41 लाख है। यहां पढ़ाई के साथ बेहतरीन क्लीनिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है।
यह कॉलेज फीस ₹11.41 लाख प्रति वर्ष लेता है और इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी एडवांस है। NRI सीटों पर फीस ₹34.23 लाख तक जाती है।
यह कॉलेज MBBS की 250 सीटें ऑफर करता है और फीस करीब ₹12.15 लाख है। इसमें प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भोपाल में एमबीबीएस कोर्स की फीस ₹8,33,000 (रेगुलर) और ₹24,99,000 (NRI) है। अत्याधुनिक सुविधाएं और उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल उपलब्ध है।
आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज, भोपाल में एमबीबीएस कोर्स की फीस ₹12,05,000 (रेगुलर) और ₹36,15,000 (NRI) है। यहां उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध हैं।