10 घंटे नहीं, भोपाल से रीवा 60 मिनट में पहुंचे, फ्लाइट का किराया भी कम
Madhya Pradesh Apr 19 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
10 घंटे की यात्रा अब एक घंटे में...
भोपाल से रीवा की दूरी करीब 539 किलोमीटर है। इस सफर को तय करने में कार -ट्रेन से 8 से 10 घंटे का समय लगता है। लेकिन अब सिर्फ एक घंटे में फ्लाइट के जरिए भोपाल से रीवा पहुंच सकेंगे।
Image credits: social media
Hindi
सिर्फ1400 रुपए में पहुंचे भोपाल से रीवा
फ्लाइट के जरिए यह यात्रा एक घंटे में पूरी हो जाएगी। किराया भी ज्यादा नहीं है। अभी कंपनी और सरकार की तरफ से 1400 रुपए किराया तय किया है। हालाकि कुछ समय बाद किराया बढ़ाया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
संडे को छोड़कर 6 दिन फ्लाइट
फ्लाईविंग कंपनी ने सरकार के साथ मिलकर यह सेवाएं शुरू की हैं। रीवा में एयरक्राफ्ट फ्यूल स्टेशन नहीं होने से सप्ताह में 4 दिन फ्लाइट चल रही थी। अब संडे को छोड़ 6 दिन फ्लाइट चलेगी।
Image credits: social media
Hindi
सिर्फ1400 रुपए में पहुंचे भोपाल से रीवा
बता दें कि विंटर सीजन में भोपाल से रीवा फ्लाइट का संचालन नबंवर महीन में 19 सीटर एयरक्राफ्ट के साथ शुरू किया था। लेकिन व्यावसायिक उद्योग से जुड़े लोग इसे बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
फुल ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही फ्लाइट
भोपाल से रीवा वाली फ्लाइट फुल ऑक्यूपेंसी के साथ संचालित हो रही है। इसी को देखते हुए कंपनी ने फ्यूल की समस्या को एयरपोर्ट अथॉरिटी के सामने रखा और अब 6 दिन चलाने का फैसला किया।
Image credits: social media
Hindi
रीवा और भोपाल के लोग काफी खुश
बता दें कि फ्लाईविंग कंपनी और सरकार की इस पहल से रीवा और भोपाल के लोग काफी खुश हैं। क्योंकि अब कम किराए और कम समय में वह रीवा से भोपाल आ जा सकते हैं।