Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:Social Media
Hindi
रोमिल का कैसे शुरू हुआ जरायम की दुनिया का सफर?
Delhi Gangster Encounter: 20 की उम्र, 9 केस, 4 मर्डर और काला राणा का शूटर- रोमिल वोहरा का 'अपराध अध्याय' खत्म! पढ़ें पूरी कहानी कैसे शुरू हुआ जरायम की दुनिया का सफर।
Image credits: Social Media
Hindi
मासूम उम्र, लेकिन खूनी इरादे
सिर्फ 20 की उम्र…लेकिन रोमिल वोहरा की जिंदगी में बचपन से प्यार नहीं, अपराध और अकेलापन पनपता रहा – वही बना उसकी तबाही की असली वजह।
Image credits: Social Media
Hindi
परिवार टूटा तो विश्वास भरोसा भी उठ गया
पिता जेल में, मां अकेली – रोमिल ने कभी घर में हंसी नहीं देखी। बचपन की तन्हाई ने उसे एक खौफनाक सोच वाला अपराधी बना दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
स्कूल छोड़ा, बंदूक उठाई
10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी। दोस्त बने गैंगस्टर, और रास्ता बना 'काला राणा गैंग' का। नशे और पॉवर के नशे में रोमिल खो गया।
Image credits: Social Media
Hindi
जब नाम से कांपने लगे इलाके
यमुनानगर से मोहाली तक- शराब माफिया से लेकर गैंगवार तक, रोमिल के नाम पर लोग घर से निकलने से डरने लगे थे।
Image credits: Social Media
Hindi
गैंगस्टर काला राणा का शूटर- किया 8 महीने में 4 मर्डर!
रोमिल, इंटरनेशनल गैंगस्टर काला राणा का खास शूटर था। 8 महीने में 4 मर्डर, 9 केस और 3 लाख का इनामी गैंगस्टर बन चुका था। पुलिस रिकॉर्ड में वह एक 'सीरियल किलर' बन गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
STF ने बिछाया आखिरी जाल
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर STF और स्पेशल सेल ने उसे घेरा। मुठभेड़ में गोलियां चलीं और रोमिल वोहरा का खूनी सफर वहीं खत्म हो गया ।
Image credits: Social Media
Hindi
अंत जिसके पीछे कई सबक हैं
रोमिल की मौत एक गैंगस्टर का अंत नहीं, बल्कि टूटे हुए सिस्टम, अकेले बचपन और गलत रास्तों की खतरनाक मिसाल भी है। वो पुलिस रिकॉर्ड में एक क्रिमिनल चैप्टर की तरह दर्ज रहेगा।