Hindi

दूल्हे के पायजामें में लगी आग, पैर में लगे 10 टांके, और फिर...

Hindi

शादी के स्टेज पर पटाखा फटा

फेरों से पहले दूल्हे के पायजामे में लगी आग, धमाके के साथ छाया मातम! शादी के स्टेज पर पटाखा फटा, घायल दूल्हा झुलसे पैरों के साथ भी निभा गया सात फेरे… क्या थी इसके पीछे की लापरवाही?

Image credits: Pixal
Hindi

शादी में खुशियों के बीच अचानक मचा हड़कंप

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त सनसनी फैल गई, जब स्टेज पर खड़े दूल्हे के पायजामे में अचानक आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले मातम छा गया।

Image credits: Pixal
Hindi

आतिशबाजी बनी दूल्हे के लिए दर्दनाक हादसा

शादी में रंग-बिरंगी आतिशबाजी चल रही थी। तभी एक पटाखा स्टेज पर आ गिरा और दूल्हे के पैरों के पास फट गया। धमाका इतना तेज था कि दूल्हे का पायजामा जल उठा।

Image credits: Pixal
Hindi

झुलसे दूल्हे को लगी गंभीर चोट, अस्पताल पहुंचाया गया

धमाके के बाद दूल्हे के पायजामे में लगी आग ने उसके पैर को बुरी तरह झुलसा दिया। अफरा-तफरी के बीच उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 10 टांके लगे।

Image credits: Pixal
Hindi

शादी का जश्न कुछ पल में बदल गया मातम में

शादी का माहौल खुशनुमा था, पर जैसे ही दूल्हा घायल हुआ, मेहमान सन्न रह गए। ढोल-नगाड़े की जगह अफरा-तफरी और चिल्लाहट ने ले ली। सभी की नजरें दूल्हे पर टिकी रहीं।

Image credits: Pixal
Hindi

10 टांकों के बाद फिर भी निभाया फर्ज

इलाज के बाद दूल्हे शिवम ने हिम्मत दिखाई और अपनी शादी की सभी रस्में पूरी कीं। झुलसे पैर और 10 टांकों के दर्द के बीच भी उसने फेरे लेकर रिश्ता निभाया।

Image credits: Pixal
Hindi

लोगों ने आयोजकों को बताया हादसे का जिम्मेदार

स्थानीय लोगों ने शादी आयोजकों पर आरोप लगाया कि बिना सुरक्षा के आतिशबाजी की गई। अगर सावधानी बरती जाती तो ऐसा हादसा न होता। घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया।

Image credits: Pixal
Hindi

आग, आंसू और सात फेरे – दिल को छू लेने वाली कहानी

दूल्हे की बहादुरी और परिवार की हिम्मत ने इस दर्दनाक हादसे को भी यादगार बना दिया। आग में झुलसी रात में भी, सात फेरों के साथ रिश्तों की नई शुरूआत हुई।

Image credits: Pixal

3 दिन, 1 मंच और हज़ारों साधक: क्या खुलेंगे आध्यात्मिक चेतना के द्वार?

Good News! ट्रैफिक चालान खत्म करने की ये है सीक्रेट ट्रिक्स

क्या है जाति जनगणना? जानें हिस्ट्री, राजनीति और आज इसका महत्व

'No More Medicines' - जानिए अमित शाह ने कैसे पाई डायबिटीज से मुक्ति?