फेरों से पहले दूल्हे के पायजामे में लगी आग, धमाके के साथ छाया मातम! शादी के स्टेज पर पटाखा फटा, घायल दूल्हा झुलसे पैरों के साथ भी निभा गया सात फेरे… क्या थी इसके पीछे की लापरवाही?
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त सनसनी फैल गई, जब स्टेज पर खड़े दूल्हे के पायजामे में अचानक आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले मातम छा गया।
शादी में रंग-बिरंगी आतिशबाजी चल रही थी। तभी एक पटाखा स्टेज पर आ गिरा और दूल्हे के पैरों के पास फट गया। धमाका इतना तेज था कि दूल्हे का पायजामा जल उठा।
धमाके के बाद दूल्हे के पायजामे में लगी आग ने उसके पैर को बुरी तरह झुलसा दिया। अफरा-तफरी के बीच उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 10 टांके लगे।
शादी का माहौल खुशनुमा था, पर जैसे ही दूल्हा घायल हुआ, मेहमान सन्न रह गए। ढोल-नगाड़े की जगह अफरा-तफरी और चिल्लाहट ने ले ली। सभी की नजरें दूल्हे पर टिकी रहीं।
इलाज के बाद दूल्हे शिवम ने हिम्मत दिखाई और अपनी शादी की सभी रस्में पूरी कीं। झुलसे पैर और 10 टांकों के दर्द के बीच भी उसने फेरे लेकर रिश्ता निभाया।
स्थानीय लोगों ने शादी आयोजकों पर आरोप लगाया कि बिना सुरक्षा के आतिशबाजी की गई। अगर सावधानी बरती जाती तो ऐसा हादसा न होता। घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया।
दूल्हे की बहादुरी और परिवार की हिम्मत ने इस दर्दनाक हादसे को भी यादगार बना दिया। आग में झुलसी रात में भी, सात फेरों के साथ रिश्तों की नई शुरूआत हुई।