तेज प्रताप के वो 7 सीक्रेट फोटो, जिनमें छिपे हैं कई राज...क्या है सच?
Bihar May 26 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Social Media
Hindi
अब क्या करेंगे तेजप्रताप यादव?
पटना से दिल्ली तक तेजप्रताप की चर्चा है। जिन्हें आरजेडी सुप्रीमो और उनके पिता लालू यादव ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। वजह अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ रिलेशन…
Image credits: X-@TejYadav14
Hindi
तेजप्रताप की तस्वीरों में छिपे कई राज?
दरअसल, तेजप्रताप के फेसबुक पर एक साथ तस्वीर शेयर की। लिखा 'मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।' लेकिन कुछ देर बाद इसे डिलीट कर दिया, जिससे बाद बवाल हो गया।
Image credits: Social Media
Hindi
तेजप्रताप ने मनाया करवा चौथ?
इस फोटो के बाद दावा किया जा रहा कि तेजप्रताप अनुष्का के साथ शादी कर ली है। यूजर्स का दावा है कि फोटो करवा चौथ मनाने के दौरान की है। हालांकि asianet इसकी की पुष्टि नहीं करता।
Image credits: Social Media
Hindi
रोमांटिक अंदाज में तेजप्रताप
तेजप्रताप अनुष्का की यह तस्वीर ठंड के दिनों की बताई जा ही है। जिसमें दोनों ने रोमांटिक अंदाज में सेल्फी ली। दावा किया जा रहा है कि विंटर में दोनों बिहार से बाहर कहीं घमने गए थे।
Image credits: social media
Hindi
कौन है अनुष्का यादव?
तेजप्रताप यादव के साथ जो लड़की नजर आ रही है वह पटना की रहने वाली है। दोनों की तस्वीरों में कई राज छिपे हैं, जो सिर्फ उनको ही पता हैं। लेकिन इससे बिहार में बवाल तो हो गया।
Image credits: social media
Hindi
अनुष्का ने माथे पर सुहाग की निशानी
तेजप्रताप और अनुष्का की यह रोमाटिंक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। जिसमें दोनों पति-पत्नी की तरह नजर आ रहे हैं। अनुष्का ने माथे पर सुहाग की निशानी सिंदूर भी लगाया हुआ है।
Image credits: Asianet News
Hindi
तेज प्रताप ने बिताया क्वालिटी टाइम
सोशल मीडिया पर तो यह भी दावा किया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव और अनुष्का साथ में काफी समय से साथ हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखे जाते हैं।