Hindi

न आंतकी बचेंगे, न आका, सबका होगा अंत, बिहार से PM मोदी की 7 बड़ी बातें

Hindi

पहलगाम हमले के बाद बिहार से गरसे मोदी

पहलगाम में आंतकवादियों के हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी पहुंचे। जहां उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की और आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी। 

Image credits: Our own
Hindi

आज पूरा देश एक साथ खड़ा है

 पीएम ने कहा- 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है, सभी पीड़ित परिवारों के दुःख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

Image credits: Our own
Hindi

आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया

1. हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है,  दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है। 2. अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।

Image credits: Our own
Hindi

आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी

3. जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और मले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। 4.  सभी की मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक दुःख-आक्रोश एक जैसा है।

Image credits: Our own
Hindi

कोई मराठी था तो कोई बिहारी...

5, इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई और किसी ने जीवनसाथी। 6.कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई मराठी कोई ओड़िया था, कोई गुजराती था, कोई बिहार का लाल था।

Image credits: Our own
Hindi

पीएम मोदी ने की सबके लिए कामना

7. पीएम ने कहा हमले में घायल जिन परिवारजनों का अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है। 

Image credits: Our own
Hindi

पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने सबस बहले बिहार के मधुबनी पहुंचकर अपने भाषण से पहले दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

Image credits: Our own

Patna Top School: पटना के टॉप 5 स्कूल, जहां एडमिशन पाना नहीं है आसान, मंत्री से IAS अफसरों तक में है क्रेज

बिहार दिवस: क्यों मनाते हैं और क्या है इसका इतिहास? 10 रोचक फैक्ट्स

बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने इतनी बार किया बिहार का जिक्र

कम लागत, ज्यादा मुनाफा! मखाने की खेती बनाएगी करोड़पति...जानें कैसे