Hindi

अब QR कोड से मिलेगा MLA का टिकट-बिहार चुनाव में कांग्रेस का नया प्रयोग

Hindi

बिहार कांग्रेस ने टिकट के लिए की नई शुरूआत

Bihar Election 2025: बिहार कांग्रेस ने टिकट के लिए QR कोड से आवेदन की नई शुरुआत की है। जानें कैसे सिर्फ स्कैन करके कोई भी टिकट की रेस में शामिल हो सकता है।

Image credits: X
Hindi

कांग्रेस टिकट का नया फॉर्मूला!

बिहार कांग्रेस ने विधानसभा टिकट के लिए नया डिजिटल तरीका अपनाया है — अब QR कोड स्कैन कर फॉर्म भरकर टिकट की दावेदारी की जा सकती है।

Image credits: X
Hindi

जानिए क्या है QR कोड टिकट सिस्टम

QR कोड स्कैन करने से उम्मीदवार एक फॉर्म पर पहुंचते हैं, जिसमें उन्हें अपनी जानकारी, फोटो, सोशल लिंक व बायोडाटा भरना होता है।

Image credits: X
Hindi

अब पार्टी से जुड़ना हुआ आसान

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने यह पहल शुरू की है जिससे आम लोग भी पार्टी से सीधे जुड़ सकें और टिकट के लिए आवेदन कर सकें।

Image credits: X
Hindi

बिना पहचान के भी मिलेगा टिकट!

राजेश राम का दावा है कि अब सिर्फ जान-पहचान से नहीं, बल्कि काम और योग्यता के आधार पर उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा।

Image credits: X
Hindi

जानिए कौन-कौन सी डिटेल भरनी होगी

फॉर्म में नाम, जिला, विधानसभा, मीटिंग्स की फोटो, सोशल फॉलोअर्स, पेज लिंक और व्यक्तिगत अनुभव जैसी जानकारियाँ मांगी जाएंगी।

Image credits: X
Hindi

पहली बार बिहार में ऐसा प्रयोग

बिहार देश का पहला राज्य बन गया है जहां कांग्रेस ने टिकट के लिए पूरी तरह से QR कोड आधारित प्रक्रिया शुरू की है।

Image credits: X
Hindi

कांग्रेस को मिलेगी जमीनी मजबूती

पार्टी का दावा है कि इस डिजिटल माध्यम से आम लोगों से संपर्क बढ़ेगा और सही उम्मीदवार तक टिकट की पहुंच संभव होगी।

Image credits: X
Hindi

टिकट ही नहीं, कांग्रेस तक सीधी पहुंच

QR कोड से सिर्फ टिकट नहीं, बल्कि यह प्लेटफॉर्म लोगों को पार्टी नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाने का रास्ता भी देगा।

Image credits: X

बिहार में रौद्र रूप दिखाएगी गर्मी, 36 जिलों हिटवेव का अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल

न आंतकी बचेंगे, न आका, सबका होगा अंत, बिहार से PM मोदी की 7 बड़ी बातें

Patna Top School: पटना के टॉप 5 स्कूल, जहां एडमिशन पाना नहीं है आसान, मंत्री से IAS अफसरों तक में है क्रेज

बिहार दिवस: क्यों मनाते हैं और क्या है इसका इतिहास? 10 रोचक फैक्ट्स