Hindi

1000 से ज्यादा गोल और 3 ओलंपिक गोल्ड, ऐसे बने ध्यानचंद हॉकी के जादूगर

Hindi

क्यों कहलाए जाते हैं हॉकी के जादूगर

मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता है, क्योंकि उनकी स्टिक पर गेंद ऐसे चिपक जाती थी, जैसे चुंबक हो। नीदरलैंड में तो एक बार उनकी स्टिक को ये सोचकर तोड़ा गया कि इसमें चुंबक है।

Image credits: social media
Hindi

तीन ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी

मेजर ध्यानचंद ने अपने हॉकी करियर में 1928, 1932 और 1936 में ओलंपिक खेलों में भारत को गोल्ड मेडल जिताया और हॉकी में भारत की बादशाहत की शुरुआत की।

Image credits: social media
Hindi

1000 से ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी

मेजर ध्यानचंद ने 1926 से 1949 तक हॉकी खेला। उन्होंने अपने 22 साल के हॉकी करियर में 1000 से भी ज्यादा गोल किए। जिसमें 570 से ज्यादा केवल इंटरनेशनल गोल्स थे।

Image credits: Pinterest
Hindi

नंगे पैर खेला ओलंपिक फाइनल मुकाबला

1936 ओलंपिक खेलों के फाइनल में गीला मैदान होने के कारण मेजर ध्यानचंद ने अपने जूते उतार दिए और नंगे पैर खेल कर भारत को जर्मनी से 8-1 से जीत दिलाई।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों चांद नाम से जाने जाते थे मेजर ध्यानचंद

मेजर ध्यानचंद को चांद कहकर बुलाया जाता था, क्योंकि वो ज्यादातर रात की चांदनी के नीचे प्रैक्टिस किया करते थे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रिटिश आर्मी में किया काम

मेजर ध्यानचंद 16 साल की उम्र में ही ब्रिटिश इंडियन आर्मी में शामिल हुए और वही से हॉकी खेलना शुरू किया।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेटन कप फाइनल

बेटन कप फाइनल मेजर ध्यानचंद का सबसे अच्छा मैच माना जाता है। 1933 में झांसी हीरोज का नाम कलकत्ता कस्टम्स के बीच खेले गए इस मैच में मेजर ध्यानचंद ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी थी।

Image credits: Pinterest
Hindi

डॉन ब्रैडमैन ने की ध्यान चंद की तारीफ

क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन ने मेजर ध्यानचंद का खेल देखते हुए कहा था कि वो ऐसे गोल करते हैं, जैसे में रन बनाता हूं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जब हिटलर ने दिया ध्यानचंद को ऑफर

जर्मनी के तानाशाह हिटलर भी ध्यानचंद के मुरीद हो गए थे। उनकी हॉकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें जर्मनी की नागरिकता और सेना में नौकरी तक देने पेशकश की, लेकिन ध्यानचंद ने मना कर दिया।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेजर ध्यानचंद के रिवॉर्ड और अवार्ड

भारत का सबसे बड़ा खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार उनके नाम पर रखा गया। इसके अलावा उनकी जन्म तिथि 29 अगस्त के दिन नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है। 

Image credits: Pinterest

28 साल, 4 क्लब, 1390 मैच: ये फुटबॉलर बना फुटबॉल का आयरनमैन

आजादी के बाद भारत के 10 गोल्डन मोमेंट्स, जब खेल में गूंजी देश की शान

मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस का ग्लैमरस अवतार, DPL में बिखेरा जलवा

स्टाइल और ग्लैमर में No.1 हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की GF, See Pics