भारत के लिए ओलंपिक में अपने प्रदर्शन से पूरे विश्व को चौंकाने वाले जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है। उनकी नई जीवनसंगिनी का नाम हिमानी मोर है।
Image credits: insta/neeraj____chopra
Hindi
ओलंपिक मेडल जीतने के बाद बढ़ी कमाई
नीरज ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। उनके इस अचीवमेंट के बाद उनकी कमाई में भी काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिला है।
Image credits: insta/neeraj____chopra
Hindi
शादी से पहले बनवा लिया बंगला
रविवार को नीरज ने अपनी शादी का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। शादी करने से काफी दिन पहले ही उन्होंने आलीशान बंगला बनवा लिया था। जिसकी कीमत करोड़ों है।
Image credits: insta/neeraj____chopra
Hindi
ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई
ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू भी काफी ज्यादा बढ़ गई, इसके बाद उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों से ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए ऑफर आने लगा।
Image credits: insta/neeraj____chopra
Hindi
कमाई का बना जरिया
ब्रांड एंडोर्समेंट के माध्यम से उनकी कमाई में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। वह विज्ञापन करने के लिए कंपनियों से अच्छी खासी रकम लेते हैं।
Image credits: insta/neeraj____chopra
Hindi
कीमती है नीरज की कमाई?
टाइम्स आफ इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, नीरज चोपड़ा की सालाना कमाई करीब 4 करोड़ रुपए के आसपास है। महीने में हुआ 30 लाख रुपए कमाते हैं।
Image credits: insta/neeraj____chopra
Hindi
कितनी है नीरज की नेटवर्थ?
रिपोर्ट के अनुसार, नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ 37 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। उन्होंने अपनी कमाई के दम पर ही आलीशान बंगला बनाया है।