भारतीय क्रिकेट टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह 12 दिसंबर को 43 साल के हो गए है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वो लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं और करोड़ों की नेट वर्थ के मालिक हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, युवराज सिंह की नेट वर्थ करीब 320 करोड़ रुपए के आसपास है। उनकी कमाई का मेन सोर्स ब्रांड एंडोर्समेंट, क्रिकेट, स्टार्टअप और कई बिजनेस भी हैं।
युवराज सिंह ने हाल ही में भारत में लग्जरी अल्ट्रा-प्रीमियम टकीला ब्रांड फिनो (FINO) की शुरुआत भी की है। ये शराब 100% ब्लू वेबर एगेव से बनी होती है।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी BCCI उन्हें हर महीने 52000 की पेंशन दी जाती है। इसके अलावा वो रियलमी, प्यूमा, रिवॉल्ट मोटर्स जैसे कई बड़े ब्रांड के लिए एंडोर्समेंट भी करते हैं।
युवराज सिंह कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए यूवीकैन फाउंडेशन भी चलाते हैं। उनका फैशन ब्रांड YWC भी है, जो एक ऑनलाइन क्लॉथिंग ब्रांड है।
युवराज सिंह को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर, लेम्बोर्गिनी मर्सिएलेगो, बीएमडब्ल्यू X7, X6M, M5, BMW 3-सीरीज और ऑडी Q5 जैसी गाड़ियां हैं।
युवराज सिंह का मुंबई के वर्ली में 16000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ एक अपार्टमेंट है, जिसे उन्होंने 2013 में 64 करोड़ रुपए में खरीदा था।
युवराज सिंह का चंडीगढ़ में दो मंजिला बांग्ला है, जिसका नाम हॉल ऑफ फेम है। इसके अलावा गुरुग्राम, गोवा, दिल्ली, पंचकूला जैसी जगह पर भी उनके शानदार विला है।