Hindi

शराब की कंपनी से फैशन ब्रांड तक ऐसे करोड़ की कमाई करते हैं युवराज सिंह

Hindi

युवराज सिंह का बर्थडे

भारतीय क्रिकेट टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह 12 दिसंबर को 43 साल के हो गए है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वो लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं और करोड़ों की नेट वर्थ के मालिक हैं।

Image credits: Instagram@yuvisofficial
Hindi

युवराज सिंह की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के अनुसार, युवराज सिंह की नेट वर्थ करीब 320 करोड़ रुपए के आसपास है। उनकी कमाई का मेन सोर्स ब्रांड एंडोर्समेंट, क्रिकेट, स्टार्टअप और कई बिजनेस भी हैं।

Image credits: Instagram@yuvisofficial
Hindi

युवराज ने टकीला ब्रांड का बिजनेस किया शुरू

युवराज सिंह ने हाल ही में भारत में लग्जरी अल्ट्रा-प्रीमियम टकीला ब्रांड फिनो (FINO) की शुरुआत भी की है। ये शराब 100% ब्लू वेबर एगेव से बनी होती है।

Image credits: Instagram@yuvisofficial
Hindi

युवराज सिंह के इनकम सोर्स

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी BCCI उन्हें हर महीने 52000 की पेंशन दी जाती है। इसके अलावा वो रियलमी, प्यूमा, रिवॉल्ट मोटर्स जैसे कई बड़े ब्रांड के लिए एंडोर्समेंट भी करते हैं।

Image credits: Instagram@yuvisofficial
Hindi

फैशन ब्रांड से लेकर यूवीकैन तक चलाते हैं युवराज सिंह

युवराज सिंह कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए यूवीकैन फाउंडेशन भी चलाते हैं। उनका फैशन ब्रांड YWC भी है, जो एक ऑनलाइन क्लॉथिंग ब्रांड है।

Image credits: Instagram@yuvisofficial
Hindi

युवराज सिंह का कार कलेक्शन

युवराज सिंह को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर, लेम्बोर्गिनी मर्सिएलेगो, बीएमडब्ल्यू X7, X6M, M5, BMW 3-सीरीज और ऑडी Q5 जैसी गाड़ियां हैं।

Image credits: Instagram@yuvisofficial
Hindi

युवराज सिंह की प्रॉपर्टी

युवराज सिंह का मुंबई के वर्ली में 16000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ एक अपार्टमेंट है, जिसे उन्होंने 2013 में 64 करोड़ रुपए में खरीदा था।

Image credits: Instagram@yuvisofficial
Hindi

दिल्ली से लेकर पंजाब में है युवराज सिंह की कोठी

युवराज सिंह का चंडीगढ़ में दो मंजिला बांग्ला है, जिसका नाम हॉल ऑफ फेम है। इसके अलावा गुरुग्राम, गोवा, दिल्ली, पंचकूला जैसी जगह पर भी उनके शानदार विला है।

Image credits: Instagram@yuvisofficial

IPL 2026 ऑक्शन में उतरेंगे ये 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

2025 में शादी के बंधन में बंधे ये 5 खिलाड़ी, एक की नहीं उठ पाई डोली

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन

वो 5 इंडियन खिलाड़ी जिनका 2026 में विश्व क्रिकेट में बज सकता है डंका