IPL के किस सीजन में सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट देखने को मिला?
Cricket Mar 22 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:ANI
Hindi
IPL 2025 का बजेगा बिगुल
22 मार्च यानी आज से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का बिगुल बजने जा रहा है। फटाफट क्रिकेट में कुल 10 टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है।
Image credits: ANI
Hindi
किस IPL सीजन में ज्यादा हैट्रिक
आज हम आपको साल 2008 से लेकर 2004 तक के सभी आईपीएल सीजनों के बारे में बताएंगे, जिसमें सबसे ज्यादा हैट्रिक ली गई।
Image credits: ANI
Hindi
साल 2008
IPL के पहले सीजन यानी साल 2008 में कुल 3 गेंदबाजों ने हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाया। उस साल लक्ष्मीपति बालाजी, अमित मिश्रा और मखाया नतिनी ने हैट्रिक चटकाए।
Image credits: ANI
Hindi
साल 2009
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में भी 3 बार हैट्रिक विकेट गिरते हुए देखा गया। साल 2009 में युवराज सिंह ने 2 और रोहित शर्मा ने 1 बार हैट्रिक लिया।
Image credits: x/ Ritika Sajdeh Team
Hindi
साल 2017
IPL 2017 में भी तीन बार हैट्रिक विकेट देखने का मौका प्राप्त हुआ था। उस साल सैमुएल बद्री, एंड्रू टाई और जयदेव उनादकट ने ऐसा कारनामा किया।
Image credits: ANI
Hindi
साल 2019
इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2019 में भी कुल 3 गेंदबाजों द्वारा हैट्रिक विकेट चटकाए गए। उस लिस्ट में सैम करन और श्रेयस गोपाल का नाम शामिल है।
Image credits: ANI
Hindi
साल 2013 और 2014
आईपीएल के साल 2013 और 2014 सीजन में लगातार 2 बार हैट्रिक देखने को मिला। छठे सीजन में सुनील नरेन और अमित मिश्रा जबकि सातवें में प्रवीण तांबे और शेन वॉटसन का नाम था।