महिलाओं के पेट में क्यों नहीं टिकती बात? प्रेमानंद महाराज ने बताई वजह
Spiritual Apr 05 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Facebook
Hindi
महिलाओं के पेट में क्यों नहीं टिकती कोई बात?
अक्सर आपने लोगों के मुंह से ये बात सुनी होगी कि महिलाओं के पेट में कोई बात नहीं टिकती। लोग ऐसा क्यों कहते हैं और इसके पीछे की वजह क्या है, बहुत कम लोगों को पता है।
Image credits: Facebook
Hindi
महिलाओं को मिला है श्राप
प्रेमानंद महाराज ने अपने भक्तों को बताया कि एक श्राप के कारण महिलाएं कोई भी बात अपने मन में छिपाकर नहीं रख सकती है, वे इन गुप्त बातों को दूसरों को बता ही देती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
युधिष्ठिर को आया माता पर क्रोध
प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘महाभारत में ऐसा लिखा है कि जब युधिष्ठिर को पता चला कि कर्ण उनके बड़े भाई थे तो ये जानकर उन्हें बहुत दुख हुआ और अपनी माता पर क्रोध भी आया।
Image credits: Facebook
Hindi
युधिष्ठिर ने दिया महिलाओं को श्राप
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘राजा युधिष्ठिर ने महिलाओं को श्राप दिया कि कोई भी महिला अपने पेट में कोई गुप्त बात छिपाकर नहीं रख पाएगी। इन्हें किसी न किसी के सामने प्रकट कर देंगी।
Image credits: Facebook
Hindi
श्राप का फल भुगत रही महिलाएं
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘महाराज युधिष्ठिर का श्राप आज भी महिलाएं भुगत रही हैं। इसलिए कहा जाता है महिलाएं किसी भी गुप्त बात को अधिक समय तक छिपा कर नहीं रख सकती।