Hindi

पान को क्यों मानते हैं पवित्र, क्यों करते हैं पूजा-पाठ में इसका उपयोग?

Hindi

पान इतना पवित्र कैसे?

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान अनेक चीजों का उपयोग किया जाता है। पान भी इनमें से एक है। पान को धर्म ग्रंथों में बहुत ही पवित्र कहा गया है। जानें इसकी उत्पत्ति की कथा…

Image credits: adobe stock
Hindi

अमृत से हुई है पान की उत्पत्ति

वृंदावन स्थित मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदासजी महाराज के अनुसार, पान की बेल की उत्पत्ति समुद्र से निकले अमृत से हुई है, इसलिए इसे इतना पवित्र माना जाता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

ये है पान की उत्पत्ति की कथा

राजेंद्रदासजी महाराज के अनुसार,‘मोहिनी रूप में जब भगवान विष्णु इंद्र को अमृत पिलाकर रहे थे, उस समय अमृत की कुछ बूंद धरती पर गिरीं, जिससे पान की बेल उत्पन्न हुई।

Image credits: gemini
Hindi

इसलिए पूजा-पाठ में होता है पान का उपयोग

अमृत से उत्पन्न होने के कारण ही पान को पवित्र माना गया है और हर शुभ काम जैसे पूजा-पाठ आदि में इसका उपयोग किया जाता है। देवताओं को पान का बीड़ा भी चढ़ाते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

पान चढ़ाने का मंत्र

देवताओं को पान चढ़ाते समय एक खास मंत्र बोल जाता है- ‘एलालवंग संयुक्‍तम्, ताम्‍बूलं प्रतिगृह्यताम्’, यानी इलायची और लौंग के युक्त ताम्बूल (पान) को ग्रहण करो।

Image credits: adobe stock

प्रेमानंद महाराज: नहीं चाहते पुनर्जन्म तो 2 काम भूलकर न छोड़ें अधूरे

अक्षय तृतीया 2025 पर क्यों नहीं रहेगा अभिजीत मुहूर्त? जानें कारण

पं. प्रदीप मिश्रा से जानें जल्दी शादी का उपाय, होगी चट मंगनी-पट ब्याह

कब है निर्जला एकादशी 2025? न हों कन्फ्यूज, नोट करें सही डेट