Gudi Padwa 2025: कब है गुड़ी पड़वा, क्यों मनाते हैं ये पर्व?
Spiritual Mar 15 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
चैत्र मास से शुरू होता है हिंदू नववर्ष
हिंदू नववर्ष की शुरूआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। हिंदू नववर्ष का उत्सव देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न परंपराओं के साथ मनाया जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
महाराष्ट्र में मनाते हैं गुड़ी पड़वा
महाराष्ट्र में हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के नाम से मनाया जाता है। गुड़ी का अर्थ है विजय ध्वज। गुड़ी पड़वा से जुड़ी कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जो इसे और भी खास बनाती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कब है गुड़ी पड़वा 2025?
पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 30 मार्च, रविवार को रहेगी, इसलिए गुड़ी पड़वा का पर्व भी इसी दिन मनाया जाएगा। इसी दिन से हिंदू नववर्ष शुरू होगा।
Image credits: Getty
Hindi
क्यों मनाते हैं गुड़ी पड़वा?
कहते हैं कि जब शिवाजी ने मुगलों को हराया तो इसकी खुशी में लोगों ने अपने घरों के बाहर विजय ध्वज लहराएं। उस दिन हिंदू नववर्ष भी था। तभी से गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जा रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
क्या होती है गुड़ी?
महाराष्ट्र में हिंदू नववर्ष के मौके पर लोग अपने घरों के बाहर डंडे के ऊपर लोटा रखकर इस पर एक स्त्री का स्वरूप बनाते हैं और श्रृंगार करते हैं। इसे ही गुड़ी कहा जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
गुड़ी पड़वा पर शुभ योग
30 मार्च, रविवार को गुड़ी पड़वा के मौके पर कईं शुभ योग बनेंगे, जिसके चलते इसका महत्व और भी बढ़ गया है। इस दिन सर्वार्थसिद्धि, वर्धमान और आनंद नाम के योग दिन भर रहेंगे।