टेरेस गार्डन में लगाएं ये 5 पौधे, खूबसूरती के साथ बढ़ाएंगे गुड लक भी
Spiritual Dec 18 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
वास्तु टिप्स गुड लक के लिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार टेरेस गार्डन में अगर कुछ खास पौधे लगाएं जाएं तो इससे आपका गुड लक बढ़ता है, साथ ही घर की सुंदरता भी बढ़ती है। जानिए ऐसे ही 5 पौधों के बारे में…
Image credits: instagram- houseofbotanical
Hindi
गुड लक बढ़ाता है क्रासुल
क्रासुला का छोटा दिखने में भले ही छोटा हो लेकिन इसमें धन की आकर्षित करने का प्राकृतिक गुण होता है। कहते हैं जिस घर में क्रासुला का पौधा होता है, वहां कुबेर की कृपा बनी रहती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
सुख-समृद्धि के लिए लगाएं मनी प्लांट
मनी प्लांट एक तरह की बेल है जो ऊपर की ओर चढ़ती है। कहते हैं जैसे-जैसे मनी प्लांट का पौधा ऊपर की बढ़ता है, वैसे-वैसे घर की घर में सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती जाती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
शमी का पौधा भी होता है खास
शमी का पौधा शनिदेव से संबंधित माना जाता है। कहते हैं कि शमी का पौधा लगाने से शनिदेव की कृपा घर में बनी रहती है और ऐसे घरों में कभी निगेटिव एनर्जी प्रवेश नहीं कर पाती।
Image credits: adobe stock
Hindi
अपराजिता का पौधा भी लगाएं टेरेस पर
वास्तु शास्त्र में अपराजिता के पौधे का खास महत्व बताया गया है। ऐसा कहते हैं अपराजिता का पौधा देवी लक्ष्मी से संबंधित हैं। जहां भी ये पौधा होता है वहां धन की कम नहीं होती।
Image credits: adobe stock
Hindi
तुलसी का पौधा बढ़ाता है पॉजिटिविटी
तुलसी को पौधा घर में रखना प्राचीन परंपरा है। ऐसा करने से घर में शुद्धता बनी रहती है और पॉजिटिविटी का अहसास होता है। ऐसे घरों में हमेशा सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है।