अगर कोई भिखारी पैसा मांगे तो क्या करें? जानें प्रेमानंद महाराज से
Spiritual Apr 19 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Facebook
Hindi
बाबा से रोज मिलते हैं हजारों भक्त
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से मिलने रोज हजारों लोग आते हैं। इन सभी के अपने-अपने प्रश्न होते हैं। बाबा हर भक्त के सवाल का सटीक उत्तर देते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
भिखारी को पैसा देना सही या गलत?
प्रेमानंद बाबा से एक भक्त ने पूछा ‘भिक्षुक को पैसा देना सही है या गलत?, सवाल सुनकर प्रेमानंद बाबा ने जो उत्तर दिया, उसका हम सभी को ध्यान रखना चाहिए?
Image credits: Facebook
Hindi
पैसा देने से पहले करें विचार
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘किसी को भी भीख में पैसे देने से पहले सोच-विचार करना चाहिए क्योंकि वो उस धन का सही उपयोग करेगा या गलत, ये हमें नहीं पता।’
Image credits: Facebook
Hindi
खाना और कपड़े दे सकते हैं
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘अगर कोई भोजन मांगे तो नि:संकोच होकर उसे खाना दे दो, यदि कोई वस्त्र मांगे तो अपने सामर्थ्य के अनुसार उसकी सहायता कर दो।’
Image credits: Facebook
Hindi
पैसों का करते हैं गलत उपयोग
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘अगर कोई भीख में पैसा मांगे तो सोच-विचार जरूर करें क्योंकि कईं बार लोग भिखारी का वेश बनाकर पैसे ले लेते हैं और गलत काम करते हैं।’
Image credits: Facebook
Hindi
आपको भी भुगतना पड़ेगा दंड
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘अगर कोई आपके दिए पैसे का दुरुपयोग करेगा तो उसका दंड अपको भी भुगतना पड़ेगा, इसलिए धन देते समय पात्रता का विचार करना जरूरी है।’