कैसे हो सकते हैं हनुमानजी के दर्शन? प्रेमानंद महाराज ने बताया उपाय
Spiritual May 05 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
भक्त ने पूछा अजीब सवाल
प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा ‘मैं रोज हनुमान चालीसा का पाठ करता हूं, क्या इससे मुझे हनुमानजी के दर्शन हो जाएंगे या इसके लिए मुझे किसी गुरु मंत्र की आवश्यकता है?’
Image credits: facebook
Hindi
कैसे करें हनुमानजी के दर्शन?
भक्त का सवाल सुनकर प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘हनुमानजी तो सियाराम जी की कृपा से मिलेंगे। अगर आपको हनुमानजी के दर्शन करने है तो आप सीता-राम-सीता राम जपो वो चले आएंगे।’
Image credits: facebook
Hindi
खुद चले आते हैं हनुमानजी
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘जहां भी रामजी के नाम का कीर्तन होता है, वहां हनुमानजी अपने आप ही चले आते हैं। हनुमानजी की मनपसंद बात करोगे तो वो स्वयं ही चले आएंगे।’
Image credits: facebook
Hindi
सियाराम का चितंन करो
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘सियारामजी का नाम चिंतन करो, और प्रार्थना करो। आप जिस रूप में हनुमानजी को देखना चाहते हो, उसी रूप में वो आपके दर्शन देने चले आएँगे।
Image credits: facebook
Hindi
कोई नहीं देख सकता वास्तविक रूप
प्रेमानंद महाराज ने कहा ’हनुमानजी के वास्तविक रूप को देखने की क्षमता को किसी में भी नही है। महाभारत में लिखा है कि हनुमानजी का स्वरूप तो स्वयं उनके भाई भीम भी नहीं देख पाए थे।’