Hindu Tradition: किन 5 जगहों पर महिलाएं बाल खुले रखकर न जाएं?
Spiritual Dec 27 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
महिलाएं ध्यान रखें ये बातें
हिंदू धर्म के अनुसार 5 स्थानों पर महिलाओं को बाल खुले रखकर नहीं जाना चाहिए। ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता। इससे महिला के सम्मान में कमी आ सकती है। जानें कौन-से हैं ये 5 स्थान…
Image credits: Getty
Hindi
पूजा-पाठ में बाल खुले न रखें
घर में अन्य कहीं भी पूजा-पाठ हो तो महिलाओं को अपने बाल बांधकर ही रखना चाहिए। इस स्थान पर बाल खुले रखना ठीक नहीं माना जाता और इसका अशुभ फल भी मिलता है।
Image credits: Getty
Hindi
शोक सभा में बाल बांधकर जाएं
अगर किसी शोक सभा में जाना हो तो वहां भी महिलाओं को अपने बाल बांधकर ही जाना चाहिए। इस स्थान पर बाल खुले रखना मर्यादा के विपरीत माना जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
भगवान के मंदिर में बाल खुले न रखें
महिलाएं जब भी किसी भगवान के मंदिर में जाएं तो अपने बाल सुव्यस्थित तरीके से बांधकर जाएं। ये स्थान अत्यंत ही पवित्र होते हैं। यहां महिलाओं के बालों का गिराना ठीक नहीं होता।
Image credits: Getty
Hindi
बुजुर्गों के सामने बाल खुले न रखें
घर में या बाहर जहां भी बुजुर्ग बैठे हों, उस स्थान पर भी महिलाओं को अपने बाल बांधकर ही जाना चाहिए। यही स्त्री की मर्यादा है। ऐसी महिलाओं का समाज में सम्मान होता है।
Image credits: Getty
Hindi
श्मशान में बाल बांधकर जाएं
वैसे तो हिंदू धर्म में महिलाओं के श्मशान जाने पर रोक है। लेकिन यदि जाना पड़ा तो यहां भी बाल बांधकर ही जाना चाहिए। इस स्थान पर बाल खुले रखना महिलाओं के लिए ठीक नहीं होता।