अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना पड़ेगा पछताना
Spiritual Apr 26 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:freepik
Hindi
अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को
इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, बुधवार को है। ये साल में आने वाली 4 अबूझ मुहूर्त में से एक है। इस दिन कुछ काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए। जानें कौन-से हैं वो काम…
Image credits: Freepik
Hindi
किसी पर क्रोध न करें
अक्षय तृतीया पर किसी पर क्रोध भी न करें। क्रोध करने से मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती और तामसिक विचार मन में आते हैं। इस बात का भी विशेष ध्यान रखें।
Image credits: whatsapp@Meta AI
Hindi
मांस-शराब का सेवन न करें
अक्षय तृतीया जैसी शुभ तिथि पर मांस और शराब जैसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके पुण्य नष्ट हो सकते हैं। इन चीजों से बचकर रहें।
Image credits: whatsapp@Meta AI
Hindi
ब्रह्मचर्य का पालन करें
अक्षय तृतीया पर पति-पत्नी को संयमपूर्वक रहना चाहिए। यानी इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। सिर्फ शारीरिक रूप से ही नही बल्कि मानसिक रूप से भी ब्रह्मचारी रहें।
Image credits: whatsapp@Meta AI
Hindi
काले कपड़े न पहनें
अक्षय तृतीया एक बहुत ही शुभ दिन है, इस दिन काले कपड़े भूलकर भी न करें। ये रंग निगेटिविटी का प्रतीक है, इसलिए इस दिन इस रंग के कपड़े पहनने के भूल न करें।
Image credits: Getty
Hindi
किसी को खाली हाथ न लौटाएं
अक्षय तृतीया पर यदि कोई भिक्षुक आपसे भोजन, अनाज आदि मांगने आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं। अपनी इच्छा के अनुसार उसे कुछ न कुछ जरूर देना चाहिए।