Hindi

19 दिसंबर को अमावस्या पर करें ये 5 उपाय, बन सकते हैं धन लाभ के योग

Hindi

शुक्र अमावस्या का संयोग

19 दिसंबर, शुक्रवार को अमावस्या होने से ये शुक्र अमावस्या कहलाएगी। ज्योतिष शास्त्र में इसे शुभ माना गया है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से धन लाभ के योग बन सकते हैं…

Image credits: Getty
Hindi

देवी लक्ष्मी की पूजा करें

शुक्र अमावस्या पर शाम को आप देवी लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें। पूजा के चावल अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रख दें। इससे जल्दी ही आपको धन लाभ के योग बनेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

पीपल के नीचे दीपक लगाएं

शुक्र अमावस्या की शाम को पीपल के एक नीचे एक शुद्ध घी का दीपक जलाकर देवी लक्ष्मी को अपने घर आने के लिए निमंत्रित करें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें

19 दिसंबर को शुक्र अमावस्या के मौके पर कमलगट्टे की माला से देवी लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें। इसके लिए किसी योग्य विद्वान से सलाह भी ले सकते हैं। इस उपाय से भी धन लाभ संभव है।

Image credits: Getty
Hindi

चावल का दान करें

ज्योतिष में चावल को शुक्र ग्रह का अन्न बताया गया है। शुक्र अमावस्या पर किसी अन्नक्षेत्र में चावल का दान करें। इससे आपका शुक्र बलवान होगा और धन लाभ के योग बनेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

सुहाग की सामग्री भेंट करें

शुक्र अमावस्या पर किसी ब्राह्मण स्त्री को सुहाग की सामग्री जैसे लाल साड़ी, चूड़ी, सिंदूर, मेहंदी, बिछिया आदि चीजें भेंट करें। इससे भी देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।

Image credits: Getty

टेरेस गार्डन में लगाएं ये 5 पौधे, खूबसूरती के साथ बढ़ाएंगे गुड लक भी

Amavasya Facts: अमावस्या की 5 मान्यताएं, जो किसी को भी डरा सकती हैं

Saphala Ekadashi के 5 उपाय दूर करेंगे आपका बैड लक, 15 दिसंबर को करें

खर मास 2025 में करें ये 5 उपाय, किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी