Hindi

Delhi Metro Golden Line: नोएडा से साउथ दिल्ली मिनटों में

Hindi

साउथ दिल्ली को मिलेगा नया एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर

दिल्ली मेट्रो ने गोल्डन लाइन के तहत एक नए एलिवेटेड कॉरिडोर का ऐलान किया,यह कॉरिडोर साउथ दिल्ली की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा और रोजाना हजारों यात्रियों को ट्रैफिक जाम से राहत देगा।

Image credits: X
Hindi

तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक बनेगा नया मेट्रो रूट

3.9 किलोमीटर लंबा यह एलिवेटेड कॉरिडोर तुगलकाबाद को कालिंदी कुंज से जोड़ेगा। यमुना रिवरफ्रंट के आसपास बसे इलाकों को इससे तेज, आसान और सीधी मेट्रो सुविधा मिलेगी।

Image credits: X
Hindi

सिर्फ 4 स्टेशन, लेकिन फायदा लाखों लोगों को

इस कॉरिडोर पर कुल चार मेट्रो स्टेशन होंगे। इनमें से दो मौजूदा स्टेशन हैं, जबकि दो नए स्टेशन जोड़े जाएंगे। कम स्टेशन होने से यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।

Image credits: X
Hindi

घंटों का सफर अब 10–12 मिनट में होगा पूरा

अभी तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज पहुंचने में लंबा समय लगता है, लेकिन गोल्डन लाइन के इस कॉरिडोर से यह दूरी महज 10 से 12 मिनट में तय की जा सकेगी।

Image credits: X
Hindi

अब तक क्यों थकाऊ था नोएडा से बदरपुर का सफर?

फिलहाल नोएडा से बदरपुर जाने के लिए यात्रियों को 2 से 3 मेट्रो लाइन बदलनी पड़ती हैं। 18 से 31 स्टेशन और लंबा इंटरचेंज सफर को काफी मुश्किल बना देता है।

Image credits: X
Hindi

गोल्डन लाइन से नोएडा–बदरपुर सीधा और तेज

फेज-5 गोल्डन लाइन के इस कॉरिडोर से बॉटेनिकल गार्डन से तुगलकाबाद तक सिर्फ 4 स्टेशन होंगे। पूरा सफर 25 मिनट से भी कम समय में पूरा हो सकेगा।

Image credits: X
Hindi

ट्रैफिक जाम से राहत, मेट्रो बनेगी पहली पसंद

ट्रैफिक जाम से राहत, मेट्रो बनेगी पहली पसंद

Image credits: X

जब मौत दरवाज़े पर थी, तब 12 साल के बच्चे ने बदल दी पूरी कहानी

कौन है जयपुर की कातिल हसीना? 5 कत्ल कर चुके साइको किलर से की शादी

शांति का मसीहा या मिलिट्री एजेंट-कौन था जिगरी? क्यों चिढ़ा था TTP?

कौन होगा मुंबई का असली BOOS? क्या हॉकी खिलाड़ी बनेंगी BMC की मेयर